'सबसे जरूरी है वक्त', जेफ बेजोस ने बताया अपना मॉर्निंग रूटीन, सुबह उठते ही करते हैं ये काम

Amazon के कार्यकारी अध्यक्ष, ब्लू ओरिजिन के मालिक और एक अरबपति निवेशक के रूप में अपने चुनौतीपूर्ण काम के बावजूद जेफ बेजोस जरूरी चीजें करना नहीं भूलते. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपना मॉर्निंग रूटीन बताते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
जेफ बेजोस ने अपना मॉर्निंग रूटीन शेयर किया (तस्वीर- Reuters) जेफ बेजोस ने अपना मॉर्निंग रूटीन शेयर किया (तस्वीर- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

ऐसा कहते हैं कि आदतें ही इंसान का भविष्य तय करती हैं. अच्छी आदतें और वक्त का समझदारी से इस्तेमाल इंसान को सफल बनाते हैं. लेकिन एक सवाल तो आपके मन में भी होगा कि दुनिया के सबसे अमीर रईस आखिर कौन सी आदतें पसंद करते हैं. वो सुबह उठने के बाद सबसे पहले क्या करते हैं? इस सवाल का जवाब जेफ बेजोस ने दे दिया है. Amazon के कार्यकारी अध्यक्ष, ब्लू ओरिजिन के मालिक और एक अरबपति निवेशक के रूप में अपने चुनौतीपूर्ण काम के बावजूद वो जरूरी चीजें करना नहीं भूलते. 

Advertisement

बेजोस पर्याप्त नींद लेते हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपना मॉर्निंग रूटीन बताते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसमें जेफ बेजोस बताते हैं कि सुबह उठने के बाद वो क्या-क्या करते हैं. वो कहते हैं, 'मैं जल्दी सोता हूं, जल्दी उठता हूं, मुझे सुबह सब काम आराम से करना पसंद है. मुझे अखबार पढ़ना पसंद है, मुझे कॉफी पीना पसंद है, मुझे अपने बच्चों के स्कूल जाने से पहले उनके साथ नाश्ता करना पसंद है. मेरे लिए ये वक्त बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए मैंने अपनी पहली मीटिंग सुबह 10 बजे रखी है.'

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बेजोस ने ये भी कहा कि वो दोपहर के भोजन से पहले अपनी हाई IQ मीटिंग खत्म करना पसंद करते हैं. वो कहते हैं, 'किसी भी चीज की तरह जो वास्तव में मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण है, वो सुबह 10 बजे की मीटिंग है.' उन्होंने आठ घंटे की नींद के महत्व के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'इससे मैं बेहतर तरीके से सोचता हूं. मुझमें अधिक ऊर्जा रहती है. मेरा मूड बेहतर रहता है.'

Advertisement

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @historyinmemes नाम के अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को अभी तक 4.7 मिलियन व्यूज हैं. वहीं 18 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'बस उठें, कुछ कॉफी लें और अपना दिन शुरू करें. हाई क्वालिटी प्रोडक्टिविटी किसी अरबपति की दिनचर्या की नकल करने से नहीं आती, बल्कि यह खोजने से आती है कि आपके लिए कौन सी चीज सबसे बेहतर काम कर रही है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बढ़िया सलाह, जिसका सभी को पालन करना चाहिए!' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement