'आधी सदी पीछे हैं और सोचते हैं...,' ओवैसी ने पाकिस्तान के खिलाफ दिया ऐसा बयान, हर जगह हो रहा है वायरल

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इसका गुस्सा पूरे देश में है.AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी  का भी इन दिनों एक स्पीच का पार्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ISIS की तरह काम किया है. ओवैसी ने दावा किया कि पाकिस्तान भारत से आधी सदी पीछे है. उनके देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है.

Advertisement
ओवैसी ने पाकिस्तान के खिलाफ दिया ऐसा बयान, हर जगह हो रहा है वायरल( फाइल फोटो-PTI) ओवैसी ने पाकिस्तान के खिलाफ दिया ऐसा बयान, हर जगह हो रहा है वायरल( फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इसका गुस्सा पूरे देश में है.AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी  का भी इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ISIS की तरह काम किया है. ओवैसी ने दावा किया कि पाकिस्तान भारत से आधी सदी पीछे है. उनके देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है.

Advertisement

वीडियो में ओवैसी ने पाकिस्तान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ISIS की तरह काम कर रहा है. ओवैसी ने दावा किया कि पाकिस्तान भारत से आधी सदी पीछे है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इतनी कमजोर है कि उनका कुल बजट भी भारत के सैन्य बजट के बराबर नहीं है.


'आप किस 'दीन' की बात कर रहे हैं?'

ओवैसी 27 अप्रैल को महाराष्ट्र के परभणी में वक्फ (संशोधन) एक्ट का विरोध करने के लिए एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान के रवैये पर तीखी टिप्पणी की. ओवैसी ने पाकिस्तानी नेताओं की परमाणु हमले की धमकियों को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान हमेशा परमाणु शक्ति होने की बात करता है. उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वे किसी देश में घुसकर निर्दोष लोगों को मारते हैं, तो वह देश चुप नहीं बैठेगा. चाहे वहां कोई भी सरकार हो.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

 

ओवैसी ने आगे कहा कि हमारी ज़मीन पर हमारे लोगों को मारकर और धर्म के आधार पर उन्हें निशाना बनाकर आप किस 'दीन' (धर्म) की बात कर रहे हैं? आपने ISIS की तरह काम किया है.

ओवैसी ने कहा कि वो एक कश्मीरी ही था, जिसने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान दे दी. वो एक कश्मीरी ही था, जिसने एक घायल बच्चे को अपनी पीठ पर लादकर उसकी जान बचाने के लिए 40 मिनट तक पैदल चला.

अंत में ओवैसी ने वक्फ (संशोधन) एक्ट के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा घोषित विरोध कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने लोगों से 30 अप्रैल को 'बत्ती बंद' अभियान में शामिल होने और अपनी एकजुटता दर्ज कराने का आग्रह किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement