ट्रेन में गहरी नींद में सो गई एक्ट्रेस, इस शख्स ने किया 'दिल छूने वाला काम'

एक्ट्रेस सबरीना अलौचे ट्रेन में गहरी नींद में सो गई थीं. तभी एक शख्स ने दिल छूने वाला काम किया. सबरीना ने अपने पोस्ट में बताया कि अकेले यात्रा करते वक्त वह कितनी डरी हुई थी और कैसे एक साथी यात्री ने सो जाने के बाद उसे सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाया.

Advertisement
एक्ट्रेस सबरीना अलौचे (फोटो- https://twitter.com/sabrinaaloueche) एक्ट्रेस सबरीना अलौचे (फोटो- https://twitter.com/sabrinaaloueche)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

देश हो या विदेश, आमतौर पर धारणा है कि रात में महिलाओं का अकेले सफर करना असुरक्षित है. इसी ख्याल को लेकर ट्रेन में सफर कर रही एक महिला की पोस्ट वायरल हो रही है. इस महिला ने अपने पोस्ट में बताया कि अकेले सफर को लेकर वह कितनी फ्रिकमंद थी और कैसे एक साथी यात्री ने सो जाने के बाद उसे सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाया

Advertisement

यह महिला है एक्ट्रेस सबरीना अलौचे. सबरीना ने अपने ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं कल रात लंदन की अपनी चार घंटे की यात्रा के दौरान सो गई थी. अचानक आई नींद की वजह से मैं अपना सारा सामान टेबल पर रखकर ही सो गईं, टेबल पर मेरा बैग खुला, मेरा फोन टेबल पर रखा.

सबरीना ने लिखा, 'मेरे AirPods कान में लगे थे और  तेज आवाज में संगीत बज रहा था. हम यूस्टन जा रहे थे, मैं उठी और देखा कि गाड़ी के बहुत दूर नशे में बहुत शोर करने वाले लड़कों के अलावा एक और आदमी था और उसने मेरे सामने टेबल सीट पर बैठना चुना. मेरा दिमाग दौड़ गया, क्या मेरा सब कुछ यहीं है, क्या वह मुझे फिल्मा रहा था?'

My story from yesterday. pic.twitter.com/t8SCNsWAxx

Advertisement
— s a b r i n a • a l o u e c h e (@sabrinaaloueche) October 9, 2021

सबरीना ने आगे लिखा, 'मेरे मन में कई सवाल उठ रहे थे, आखिर लगभग खाली गाड़ी में एक सो रही लड़की के बगल में बैठने का फैसला इसने क्यों लिया, तभी उसने मुझे कंधे पर थपथपाया और कहा- मैं आपको चौंकाना नहीं चाहता था, बस नहीं चाहता था कि ट्रेन में आप अकेले सो रहे हों और आपके आसपास कोई न हो..' 

सबरीना ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी यात्रा में बैठे रहे कि मैं सुरक्षित रूप से सो सकूं. सबरीना का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इस पर एक व्यक्ति ने लिखा: 'दिल को छू लेने वाली कहानी, वह वह आदमी है जिसे हम सभी अपने आस-पास ऐसे समय में चाहते हैं, सभी पुरुषों को उसके जैसा होना चाहिए.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement