एक महिला ने टिकटॉक पर बताया कि वह अपने 6 वर्षीय बेटे की मौत से बेहद खुश है. व्हिटनी फ्रॉस्ट ने शनिवार को अपने टिकटॉक पर अपने बेटे की तस्वीरों को वीडियो के जरिए शेयर करते हुए कहा कि उसके बेटे की मौत हो गई है. लेकिन वह इससे खुश है क्योंकि अब उसे और ज्यादा दर्द नहीं सहन करना पड़ेगा.
'द सन' में छपी एक खबर के मुताबिक, व्हिटनी के टिकटॉक पर 17 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने कहा कि उनका 6 वर्षीय बेटा हेरिसन इन्फैंटाइल न्यूरोएक्सोनल डिस्ट्रोफी (INAD) से पीड़ित था. वो उसका काफी समय से इलाज करवा रही थीं. लेकिन उसकी सेहत पर कोई भी फर्क नहीं पड़ रहा था.
बता दें, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर एंड स्ट्रोक के अनुसार, INAD एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जो एक्सोन पर असर डालता है. एक्सोन नर्व सेल का वो हिस्सा होता है जो व्यक्ति के मस्तिष्क से संदेश प्राप्त कर शरीर के अन्य हिस्सों तक पहुंचाता है. संस्थान के विशेषज्ञों ने कहा कि इसका कोई इलाज नहीं है. इसके कारण दृष्टि, मांसपेशियों पर नियंत्रण और मेंटल स्किल्स पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
व्हिटनी ने टिकटॉक पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ''हैरिसन ने आज 3.35PM पर दुनिया को अलविदा कह दिया. वो बहुत जल्दी चला गया और इससे उसे ज्यादा तकलीफ भी नहीं हुई.'' उन्होंने ये वीडियो 1 जनवरी को पोस्ट किया था. इस वीडियो में हैरिसन के कई सारे फोटो थे. उन्होंने आगे लिखा, ''हालांकि, हैरिसन के इस तरह चले जाने से हम टूट गए हैं. लेकिन हमें खुशी है कि अब वो दर्द में नहीं है.''
हैरिसन की मौत से कुछ दिन पहले व्हिटनी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर किया था. उसमें उन्होंने लिखा था, ''हैरिसन पहले से ज्यादा बेहतर महसूस कर रहा है. उसकी तबियत में काफी सुधार है.'' उस दौरान कई लोगों ने मैसेज के जरिए व्हिटनी का हौसला बढ़ाया था. व्हिटनी ने इसके लिए सभी फॉलोअर्स को धन्यवाद भी किया था. लेकिन कुछ दिन बाद ही हैरिसन की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई.
व्हिटनी ने टिकटॉक पर शेयर किए वीडियो में आगे लिखा, ''हमें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि हमारा बेटा इस दुनिया में नहीं है. पर मैं उन लम्हों को याद करके खुश हो रही हूं जो उसने हमारे साथ बिताए. मैंने अपनी जिंदगी में इससे ज्यादा खुश रहने वाला बच्चा कभी नहीं देखा था.'' उन्होंने कहा कि वह भले ही इस समय टूटे हुए हैं लेकिन उनके दो बच्चे और भी हैं जिनके लिए उन्हें स्ट्रोंग बनना पड़ेगा.
एंटरटेनमेंट वेबसाइट Meaww के मुताबिक, व्हिटनी की एक बेटी रिली भी INAD से ग्रस्त है. उन्हें अब उसकी चिंता है क्योंकि इस बीमारी में कोई भी लंबी उम्र तक जिंदा नहीं रह पाता है. व्हिटनी के इस वीडियो को 37 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ''अगर आपको किसी भी तरह की मदद चाहिए तो आप बेझिझक बता सकती हैं.'' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ''मैं आपको और आपके परिवार के लिए ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं. हैरिसन की आत्मा को शांति मिले.''
aajtak.in