खाना तैयार, प्लेटें सजीं, लेकिन पार्टी में कोई नहीं आया, उदास लड़की का वीडियो वायरल

इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती दोस्तों के पार्टी में ना आने से दुखी होकर डाइनिंग टेबल पर बैठी हुई है. तभी उसके बॉयफ्रेंड ने उसके लिए कुछ ऐसा किया जिससे उसका मूड पलभर में ही ठीक हो गया.

Advertisement
Photo Credit- Tiktok/Kidalloy Photo Credit- Tiktok/Kidalloy

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • दोस्तों के डिनर पार्टी में ना आने से दुखी थी युवती
  • बॉयफ्रेंड ने वीडियो बनाकर टिकटॉक में किया शेयर
  • फिर दिया ऐसा सरप्राइज कि सब करने लगे तारीफ

इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवती डाइनिंग टेबल पर बहुत सारी खाली प्लेट्स के साथ उदास बैठी हुई. दरअसल, इस युवती ने डिनर के लिए अपने कुछ दोस्तों को बुलाया था. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि उसकी इस पार्टी में एक भी दोस्त नहीं पहुंचा. फिर बॉयफ्रेंड ने ही कुछ ऐसा किया, जिससे उसकी गर्लफ्रेंड का मूड पलभर में ठीक हो गया.

Advertisement

अमेरिका के क्रिश्चियन ज़मोरा नामक एक शख्स ने अपने टिकटॉक अकाउंट 'kidlloy' पर इसका एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. इसमें उसने बताया कि कैसे उसकी गर्लफ्रेंड मरयन ने अपने दोस्तों को डिनर पार्टी के लिए इनवाइट किया था. इसके लिए मरयन ने दो हफ्ते पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी.

उसने पूरे घर को बहुत अच्छ से डेकोरेट किया था और खाने के लिए बहुत सी चीजें भी बनाई थीं. लेकिन उसकी पार्टी में कोई भी नहीं आया, जिससे उसका पूरा मूड ऑफ हो गया. यहां तक कि किसी भी दोस्त ने उसे एक मैसेज तक नहीं किया कि वे इस पार्टी में नहीं आ रहे हैं.

क्रिश्चियन ने कहा, 'मुझे अपनी गर्लफ्रेंड के लिए बहुत बुरा लग रहा है. मैंने उसका मूड ठीक करने के लिए बहुत कोशिश की. लेकिन क्या करूं कुछ भी काम नहीं आ रहा.' उन्होंने बताया कि पहले उन्हें लगा कि शायद उनके दोस्त आने में थोड़ा लेट हो गए हैं. लेकिन जब 3 घंटे बीत गए, तब मरयन ने कहा कि अब कोई नहीं आने वाला.

Advertisement

लेकिन इसके बाद क्रिश्चियन ने अपनी गर्लफ्रेंड का मूड ठीक करने के लिए उसे एक सरप्राइज देते हुए अपने ही कुछ दोस्तों को और भाई को बुला लिया. जिसे देखकर मरयन बहुत खुश हुई और कहा, 'वे लोग हमारे लिए बहुत कुछ लाए थे. पहले मैं उदास तो हुई थी, लेकिन क्रिश्चियन के दोस्तों और भाई ने मेरा मूड अच्छा कर दिया. हमने बहुत मजे किए.'

इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. एक ने कहा, 'हमें मरयन के लिए काफी बुरा लग रहा है.' एक ने कहा, 'क्रिश्चियन कितने अच्छे हैं जो इस बुरे वक्त में अपनी गर्लफ्रेंड को संभाल रहे हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'बॉयफ्रेंड हो तो ऐसा. कितना क्यूट है ये.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसी से पता चलता है कि कौन तुम्हारा अपना है और कौन नहीं.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement