'मस्‍कारा लेकर आना, दो पैग जरूर लगाना...', अपने अंतिम संस्‍कार के लिए महिला के 9 नियम!

Last Rites Bizarre Rules: केवल 20 मिनट रोना, च्‍युइंग गम खाकर आना, काले कपड़े नहीं पहनने हैं .....वही शराब के दो ड्रिंक्‍स लेने अनिवार्य हैं. ये सब एक महिला द्वारा बनाए गए उसके अंतिम संस्‍कार के नियम हैं. महिला ने अपने नियमों के संबंध में एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
महिला ने अपने अंतिम संस्‍कार के लिए 9 नियम बनाए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो/Pexels) महिला ने अपने अंतिम संस्‍कार के लिए 9 नियम बनाए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो/Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • टिकटॉक पर वीडियो हुआ वायरल
  • महिला ने कई फरमाइश कर डालीं

एक महिला का टिकटॉक पर वीडियो वायरल हुआ है, जहां उसने अपने अंतिम संस्‍कार के सम्‍बंध में अजीबोगरीब नियम बनाए हैं. इस महिला ने कुल 9 नियम तय किए हैं.

हद तो ये है कि महिला ने रोने की भी सीमा तय कर दी है, जो भी शख्‍स आएगा वह नियमानुसार केवल 20 मिनट ही रो पाएगा. अंतिम संस्‍कार में शामिल होने वाले लोगों को इन सारे नियमों का पालन करना होगा. 

Advertisement

वैसे कम ही लोग दुनिया में ऐसे होंगे जो अपने अंतिम संस्‍कार को लेकर प्‍लानिंग करते होंगे. लेकिन टिकटॉक पर  @iamjist नाम की यूजर ने जो अंतिम संस्‍कार की प्‍लानिंग को लेकर वीडियो शेयर किया, उसको 41 लाख से अधिक लोगों ने देखा है.

महिला ने अंतिम संस्‍कार के लिए 9 नियम बनाए हैं, जो सुनने में किसी को भी अजीब लग सकता है. मिरर की रिपोर्ट में ये महिला की इस ख्‍वाहिश के बारे में बताया गया है. 

ये हैं अंतिम संस्‍कार में शामिल होने के नियम 
अब आपको बता देते हैं, आखिर इस महिला ने अंतिम संस्‍कार को लेकर क्‍या नियम बनाए हैं. महिला ने हर नियम को लेकर विस्‍तार से वीडियो में बताया है. 

नियम 1 : महिला के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने वाले शख्‍स को उनके साथ का कोई फोटो दिखाना होगा. महिला के मुताबिक ये कोई पुराना, वर्तमान फोटो हो सकता है. 

Advertisement

नियम 2:  महिला के मुताबिक, जब उनका अंतिम संस्‍कार होगा, तब वह ताबूत में होंगी. लेकिन उन्‍होंने फाउंडेशन, लिप ग्‍लॉस, मस्‍कारा जैसे ब्‍यूटी प्रोडक्‍टस की डिमांड की है. 

नियम 3 : महिला ने तीसरा नियम बनाया है कि उनके ताबूत के पास कोई भी मंडराएगा नहीं. 

नियम 4:  नियमों की फेहरिश्‍त में च्‍यूंगम लेकर आना होगा. महिला ने वीडियो में कहा, 'माना मैं उस समय सूंघ नहीं सकती, लेकिन दुख की घड़ी में सांस लेते हुए आपको मेरा आदर करना होगा.' 

नियम 5:  जो भी शख्‍स महिला के अंतिम संस्‍कार में मौजूद होगा, उसे 5 मिनट के अंदर अपनी स्‍पीच खत्‍म करनी होगी. 

नियम 6: कोई भी शख्‍स काले रंग के लिबास में नहीं आएगा. महिला ने डिमांड की कुछ कलरफुल पहनकर आएं. 

नियम 7: केवल सोल फूड (Soul Food) ही परोसा जाएगा, हाथ से खाया जाने वाला भोजन (Finger Food) नहीं परोसा जाएगा. महिला के मुताबिक, ' मैं चिकन, मैक्रॉनी चीज और अन्‍य दूसरी चीजों की बात कर रही हूं, और हां एक प्‍लेट मेरे ताबूत में भी रखी जाए.'  सोल फूड अफ्रीकी अमेरिकन लोगों का पारंपरिक भोजन है. 

नियम 8: बार की जरूरत होगी, कम से कम शराब के दो ड्रिंक्‍स लेने होंगे. अगर कोई इससे कम ड्रिंक्‍स लेता है तो उसे घर चले जाना चाहिए. 

नियम 9:  महिला ने कुल मिलाकर सारे ही नियम अजीबोगरीब बनाए हैं, लेकिन नौवां नियम सबसे ज्‍यादा फनी है. महिला के मुताबिक, जो भी अंतिम संस्‍कार में शामिल होगा, वह केवल 20 मिनट ही रो सकता है. 

Advertisement

वैसे महिला के इस वीडियो साढ़े 8 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं 9300 से अधिक लोगों ने कमेंट्स किए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement