70 साल की महिला बनी एडल्ट स्टार, लोग हुए हैरान

70 साल की महिला ने एडल्ट इंडस्ट्री में काम शुरू किया है. उन्हें पेंशन भी मिलती है. महिला का कहना है कि एक डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने का फैसला किया. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की है तो कई लोगों ने सवाल उठाए हैं.

Advertisement
70 साल की उम्र में महिला बनी एडल्ट स्टार (प्रतीकात्मक फोटो/getty) 70 साल की उम्र में महिला बनी एडल्ट स्टार (प्रतीकात्मक फोटो/getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

एक 70 साल की महिला ने बताया है कि उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा है. जबकि उन्हें सरकार की ओर से पेंशन भी मिल रही है. इस महिला का नाम सियोभान बर्ट है. वह ब्रिटेन में रहती हैं और पहले फूल बेचने का काम किया करती थीं.

एडल्ट इंडस्ट्री में Siobhan Burt को 'कैरोलिन' नाम दिया गया. उन्होंने एक पॉडकास्ट में एडल्ड इंडस्ट्री की अपनी लाइफ के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि वह इस बारे में ज्यादा नहीं जानती थीं. ये बुजुर्ग महिला पेंशन भी लेती हैं. यही वजह है कि लोग उनके बारे में जानकर हैरानी जता रहे हैं.

Advertisement

कुछ लोग इस महिला की तारीफ कर रहे हैं, हालांकि, ज्यादातर यूजर्स हैरानी जता रहे हैं. वहीं, एक यूजर ने कहा, 'यह महिला काफी खुश करने वाली है, एक किताब लिखो आप. आप ब्रिलियंट हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आप दिल से काफी जवान हैं कैरोलिन और आपको देखकर लगता नहीं कि आपकी इतनी उम्र है.'  

कुछ लोगों का कहना है कि इंटरनेट पर फेमस होने और खबरों में आने के लिए लोग आजकल इस तरह के फैसले ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 70 साल की महिला को अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए.

वहीं, Siobhan Burt ने बताया कि वह एक ऐसी महिला को भी जानती हैं जो 85 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. इस महिला को देखने के बाद ही उन्हें लगा था कि वह भी इस इंडस्ट्री में काम कर सकती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement