15 साल की स्टूडेंट संग महिला टीचर का रिलेशन, यौन संबंध बनाने का आरोप, कोर्ट पहुंचा केस

इस टीचर ने अर्जी दाखिल कर खुद को यौन अपराध से जुड़े 17 आरोपों में बेगुनाह बताया है. डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने कहा कि अगर वो दोषी साबित होती है, तो उसे 13 साल की जेल हो सकती है.

Advertisement
स्टूडेंट के साथ था टीचर का रिलेशनशिप (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) स्टूडेंट के साथ था टीचर का रिलेशनशिप (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

एक 40 साल की महिला स्कूल टीचर पर आरोप है कि वो अपनी ही स्टूडेंट के साथ रिलेशनशिप में थी. दोनों का रिश्ता तब शुरू हुई, जब इस स्टूडेंट की उम्र 15 साल थी. महिला टीचर का नाम स्टेसी मिशेल वॉकर है. मामला अमेरिका का है. स्टेसी सैन डिएगो सुपीरियर कोर्ट में पेश हुई थी. उसने अर्जी दाखिल कर खुद को यौन अपराध से जुड़े 17 आरोपों में बेगुनाह बताया है.

Advertisement

डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी वैनेसा गेरार्ड ने कहा कि अगर स्टेसी दोषी साबित होती है, तो उसे 13 साल की जेल हो सकती है.डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, गेरार्ड ने कहा, 'स्टेसी वॉकर अपनी स्टूडेंट के साथ अनुचित रिलेशनशिप में थी, जब वो (स्टूडेंट) 15 साल की थी.

अगले दो साल में वो रिश्ता यौन संबंध में तब्दील हो गया.' गुरुवार को सैन डिएगो पुलिस ने कहा कि कथित रिलेशनशिप साल 2017 से 2019 तक चला है. लेकिन अभियोजकों ने जो शिकायत दर्ज कराई है, उसमें रिश्ते का वही समय नोट किया गया है, जो 2018 में शुरू हुआ और मई 2019 तक चला है.

20 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से स्टेसी लगाकार हिरासत में थी. लेकिन अपराधिक इतिहास नहीं होने और समाज के लिए किए गए कार्यों के चलते उसकी जमानत की रकम भी कम करके 150,000 डॉलर कर दी गई है.

Advertisement

इस मामले में स्टेसी के वकील डेविड बोर्तजे ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है. इस हफ्ते की शुरुआत में पुलिस ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्टेसी ने अपनी स्टूडेंट से जब बात करना शुरू किया, तब वो 15 साल की थी.

ये रिलेशनशिप तस्वीरें, वीडियो और टेक्स्ट शेयर करने से शुरू हुआ. दोनों की कई बार मुलाकात हुई और इनके बीच यौन गतिविधियां भी हुईं. ऐसा तब तक होता रहा, जब तक स्टूडेंट 18 साल की हो गई. 

गेरार्ड का कहना है कि कथित रिलेशनशिप उस वक्त खत्म हुआ, जब जेन डोए नामक लड़की साल 2020 में 18 साल की हुई. पीड़ित लड़की बीते साल जुलाई महीने में पुलिस के पास आई थी.

पुलिस ने अगस्त में पॉवे यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट को मामले की जानकारी दी. इसके बाद स्टेसी को छुट्टी पर भेज दिया गया. इस साल उसने स्कूल में बच्चों को नहीं पढ़ाया है. उसकी प्रारंभिक सुनवाई 15 मई को होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement