स्कॉटलैंड के एडिनबर्घ की एक 10 साल सकी बच्ची को एक चिप्स की कंपनी ने ट्रक भरकर चिप्स भेजे हैं. टेलर स्नैक्स नाम की चिप्स कंपनी ने उसे ये सारे चिप्स पूरी तरह से मुफ्त दिए हैं. दरअसल ग्रेस नाम की इस बच्ची को चिप्स का एक खास फ्लेवर बहुत पसंद था. अब हुआ यूं कि कंपनी ने ये फ्लेवर अचानक ही सिर्फ गर्मियों के मौसम के लिए बनाना बंद कर दिया. कंपनी इसे केवल सर्दियों में जारी करना चाहती थी. बच्ची कई सारे स्टोर्स में उन्हें ढूंढने गई लेकिन उसे ये चिप्स नहीं मिले तो उसने इसका हल निकालने के बारे में सोचा.
मैनेजिंग डायरेक्टर को लिखा था ऐसा खत
बच्ची ने सीधे टेलर्स स्नैक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर जेम्स टेलर को एक पत्र लिखा और बताया कि कैसे उसे और उसके परिवार के चिप्स का मैकीज हैगीस और ब्लैक पेपर फ्लेवर पसंद है. बच्ची ने खत में लिखा था- 'डियर टेलर क्रिस्प्स और जेम्स टेलर, मुझे मैकीज हैगीस क्रिस्प पसंद है. मुझे अच्छा लगेगा अगर आप उसे पूरा साल मार्केट में रखें न कि खास मौसम में. क्योंकि मुझे वो पसंद हैं और मेरे परिवार को भी. मैं उम्मीद करती हूं कि आप इसे साल भर के लिए मार्केट में रखेंगे. अगर आप ऐसा कर दें तो शुक्रिया और अगर नहीं तो मैं दुखी हो जाऊंगी.'
दिल को छू गया बच्ची की खत
बच्ची ने नीचे अपना नाम और एड्रेस लिखा और ढेर सारे स्टीकर चिपकाए. बच्ची का ये खत था कि इसने जेम्स के दिल को छू लिया और उन्होंने इन खास चिप्स को साल भर के लिए मार्केट में जारी कर दिया. साथ ही उन्होंने बच्ची के लिए एक ट्रक भरकर मैकीज हैगीस क्रिस्प उसके घर पर भेजे. साथ ही उसे टेलर फैक्ट्री के एक टूर का फ्री टिकट भी मिला.
क्रिएटिविटी और कम्युनिकेशन की पावर
ग्रेस की मां, बेकी ने कहा- यह शानदार है कि टेलर्स की टीम ने जवाब देने के लिए समय और प्रयास किया और इसने वास्तव में हमारा दिन बना दिया. यह ग्रेस को क्रिएटिविटी और कम्युनिकेशन की पावर को समझने में भी मदद करता है. उन्होंने बताया कि जेम्स को लिखने का विचार ग्रेस का अपना था और इस तरह का जवाब मिलना करना वास्तव में उसे सशक्त बनाता है. ये छोटी चीजें वास्तव में बहुत बड़ा काम कर सकती हैं और छोटे बच्चे के जीवन पर प्रभाव डाल सकती है.
फैक्ट्री विजिट का फ्री टिकट
उन्होंने आगे कहा- "हम जल्द ही फैक्ट्री का दौरा करने के लिए उत्सुक हैं कि हमारे पसंदीदा स्नैक्स कैसे बनाए जाते हैं. इधर टेलर ने कहा- जब ग्रेस का पत्र मेरी मेज पर आया, तो मैं उसके उत्साह से चकित रह गया. बाद में हमारे ग्राहकों ने हमें बताया बड़ी संख्या में लोग अपने पसंदीदा हैगिस और काली मिर्च स्नैक्स को मिस कर रहे थे. हमें अच्छा लगा कि लोगों ने हमें यह बताने के लिए समय निकाला कि वे इस स्वाद को कितना मिस करते हैं.
aajtak.in