हरियाणा की बीजेपी सरकार के विरोध में कांग्रेस ने मोर्चा खोल रखा है. वह रोजगार और किसानों जैसे मुद्दे पर मनोहर लाल खट्टर सरकार को घेर रही है. यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया पेज पर लगातार फोटो अपलोड की जा रही हैं. इसी क्रम में यूथ कांग्रेस ने बलूचिस्तान में प्रदर्शन की कई साल पुरानी फोटो पोस्ट कर दी. (Photo: Twitter)
दरअसल, कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने ट्विटर पर हरियाणा सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया है. यूथ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से सोमवार को पोस्ट किया गया जिसमें बीजेपी को टारगेट करते हुए एक फोटो भी पोस्ट की गई. हालांकि बीजेपी की तरफ से इसका जवाब आने के बाद कांग्रेस ने इस ट्वीट को हटा लिया. (Photo: Twitter)
यह तस्वीर 2010 की है. इसमें बलूचिस्तान में बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में यह तस्वीर लगी हुई है. (Photo: Twitter)
तस्वीर की सच्चाई सामने आने के बाद ट्विटर पर कांग्रेस के सोशल मीडिया पेज की खिंचाई भी हो गई. यह पोस्ट भले ही कांग्रेस ने डिलीट कर दी लेकिन इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है. (Photo: Twitter)
हरियाणा बीजेपी के कई नेता इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को पोस्ट कर रहे हैं और कांग्रेस के मजे ले रहे हैं. हालांकि इस घटना के बाद कांग्रेस का कोई बयान सामने नहीं आया है. (Photo: Twitter)