Advertisement

ट्रेंडिंग

गामा सिंह पहलवान के भतीजे हैं जिंदर महल, खली' ने दी थी हराने की टिप्स

aajtak.in
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST
  • 1/10

डब्लूडब्लूई में भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन को मात देकर चैंपियनशिप खिताब जीत लिया है. ऐसा  करने वाले वह द ग्रेट खली के बाद दूसरे भारतीय सुपरस्टार बन गए हैं.

  • 2/10

30 साल के रेस्लर जिंदर महल का असली नाम युवराज सिंह धेसी  है.  जिंदर भारतीय मूल के कनाडाई रेसलर हैं, लेकिन उनका फैमिली बैकग्राउंड पंजाब के फिल्लौर का है. जिंदर पहलवान गामा सिंह के भतीजे हैं.  

  • 3/10

बीते दिनों जिंदर माहल जालंधर में बनी ग्रेट खली की सीडब्ल्यूई अकादमी में भी आए थे. उन्होंने खिलाड़ियों को फाइट के टिप्स दिए थे. सोमवार को जिंदर की जीत पर अकादमी में जश्न मनाया गया.

Advertisement
  • 4/10

खली के  मुताबिक  रैंडी ओर्टन से फाइट से पहले जिंदर माहल ने उन्हें फोन किया था. उन्होंने उसे रैंडी को हराने के टिप्स दिए थे. हालांकि, जिंदर खली के साथ भी फाइट लड़ चुके हैं.  

  • 5/10

लेकिन  धीरे-धीरे वह दोनों अच्छे दोस्त बन गए. मैंने उसे कहा था कि फाइट के साथ दिमाग पर संतुलन रखना बहुत जरूरी है.

  • 6/10

जिंदर ने 2003 में मार्शल आर्ट्स फिटनेस सेंटर से रेसलिंग करियर शुरू किया था. कनाडा में इंटरनेशनल टैग टीम रेसलिंग चैंपियनशिप जीती.  

Advertisement
  • 7/10

कुछ साल बाद WWE रेसलर बनने की ठानी और ट्रेनिंग के लिए फ्लोरिडा पहुंच गए. जिंदर सिक्स पैक चैलेंज में हिस्सा लेने वाले सबसे कम उम्र के पहलवान थे.

  • 8/10

जिंदर का वजन 255 पाउंड है और उनकी हाइट 6.5 इंच लंबी है.  जिंदर कनाडा के हैवीवेट चैम्पियन हैं. अब तक जिंदर डब्लूडब्लूई के 700 में से 590 मुकाबले जीत चुके हैं.

  • 9/10

जिंदर के सिग्नेचर मूव्स में क्रावेट, हाई नीज, नी लिफ्ट, मल्टीपल नी ड्रॉप्स, नेक ब्रेकर, डबल अंडरहूक सुप्लेक्स आदि.

Advertisement
  • 10/10

इससे  पहले जिंदर पर स्टेरॉयड लेने के इल्जाम भी लगे थे, जिसपर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए इन इल्जामों पर सफाई दी थी.

Advertisement
Advertisement