Advertisement

ट्रेंडिंग

ये है दुनिया की सबसे लंबी टांग वाली लड़की, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

aajtak.in
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST
  • 1/5

अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली 17 साल की मैकी क्यूरिन ने अपनी लंबी टांगों के चलते एक गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. 6 फीट 10 इंच की मैकी ने अपनी लंबी टांगों से अपने नाम यह रिकॉर्ड बनाया है.

  • 2/5

दरअसल, मैकी क्यूरिन ने रूस के एकातेरिना लिसिना द्वारा आयोजित 52.2 इंच के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ कर यह रिकॉर्ड बनाया है. मैकी क्यूरिन का दाहिना पैर 134.3 सेमी लंबा और बायां पैर 135.3 सेमी लंबा है.

  • 3/5

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट के मुताबिक, मैकी ने कहा कि जिन लोगों का शरीर असामान्य शारीरिक विशेषताओं वाला होता है उन्हें शर्म नहीं करनी चाहिए. खुद को छुपाना नहीं चाहिए. यह रिकॉर्ड उन सभी महिलाओं को प्रेरित करेगा जो लंबी हैं.

Advertisement
  • 4/5

अपनी बेटी के इस रिकॉर्ड पर मैकी की मां ने कहा कि मुझे एहसास हुआ कि वह अन्य बच्चों की तुलना से लंबी थी. जब वह लगभग 18 महीने की थी तब वह 2 फीट 11 इंच की थी.

  • 5/5

मैकी को अपनी इन टांगों की वजह से काफी दिक्कत भी होती है लेकिन वह इनका फायदा भी बहुत उठाती हैं. मैकी की हाइट भी अपने घर में सबसे ज्यादा है और वह अपनी मां और अपने भाई के मुकाबले तो बहुत लंबी हैं. मैकी सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं.

Advertisement
Advertisement