Advertisement

ट्रेंडिंग

दुनिया की सबसे महंगी Vodka की बोतल चोरी, 8 करोड़ थी कीमत

आरती मिश्रा
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST
  • 1/7

दुनिया की सबसे महंगी वोदका की बोतल चोरी हो गई है.

  • 2/7

ये बोतल डेनमार्क के कैफे 33 में रखी गई थी. ये कैफे दुनिया की महंगी शराब का कलेक्‍शन रखने के लिए मशहूर है.

  • 3/7

बोतल की कीमत 1.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.25 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

Advertisement
  • 4/7

इस बोतल को रूस की कंपनी Dartz Motorz ने बनाया था.

  • 5/7

इसका नाम russo baltique vodka था.

  • 6/7

इस बोतल की वोदका तो कीमती थी ही, साथ ही ये खास इसलिए भी थी क्‍योंकि इस बोतल को सोने-चांदी से बनाया गया था. इसमें महंगे जवाहरात भी लगे थे.

Advertisement
  • 7/7

अब कैफे के मालिक Brian Engberg ने फेसबुक पर इस बोतल के चोरी होने की जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया है कि रात में किसी ने कैफे की चाभियां चुराकर ये कारनामा अंजाम दिया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement