कंपनी ने एमिली की बिकिनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था- 'क्योंकि हम जानते हैं कि आपमें से कई आवेदक जॉब ढूंढ रहे हैं. आप अपने संभावित एम्पलॉयर के साथ इस तरह की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर न करें. आप प्राइवेट में कुछ भी करें, लेकिन प्रोफेशनल नौकरी पाने में इससे मदद नहीं मिलेगी.'
टेक्सास की रहने वाली एमिली को कंपनी के पोस्ट से काफी धक्का लगा. एमिली ने लिखा- 'बिकिनी की एक तस्वीर की वजह से मुझे ऑब्जेक्टिफाई किया गया. उन्होंने दावा किया कि इससे मैं अनप्रोफेशनल हो गई.'
हालांकि, सोशल मीडिया पर एमिली को काफी सपोर्ट मिला. एक यूजर ने लिखा- 'आप अपने बाथिंग सूट में काफी क्यूट लग रही हैं. आपका प्रोफेशनलिज्म इस बात पर निर्भर नहीं करता कि आप काम के बाद कैसे कपड़े पहनती हैं.'
metro.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की फाउंडर सारा क्रिस्टेनसन ने इस बात से इनकार किया है कि महिला को उनकी बिकिनी फोटो की वजह से अयोग्य घोषित किया गया. लेकिन सारा ने यह भी कहा कि उन्हें ऐसा पोस्ट कभी नहीं करना चाहिए था. (फोटो में कंपनी के महिला के बारे में लिखे गए शब्द)