Advertisement

ट्रेंडिंग

आधी रात को महिला से बोला उबर ड्राइवर- उतरो नहीं तो कपड़े फाड़ दूंगा

aajtak.in
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • 1/5

बेंगलुरू की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उबर ड्राइवर ने करीब आधी रात को उनके साथ बदतमीजी की. महिला ने कहा है कि बदसलूकी करने के बाद ड्राइवर ने उन्हें कहा कि कैब से उतरो नहीं तो तुम्हारे कपड़े फाड़ दूंगा. इस दौरान महिला काफी डर गई. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/5

पीड़ित महिला ने ट्विटर पर उबर से शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि ऐप का 'सेफ्टी' सिस्टम खराब है, क्योंकि सेफ्टी बटन प्रेस करने पर पीड़ित की जगह ड्राइवर को कॉल किया जाता है.

  • 3/5

महिला ने शनिवार रात की घटना को जिंदगी का सबसे डरावना अनुभव बताया है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले कैब ड्राइवर ने उन्हें सलाह दी कि एक शिक्षित महिला के तौर पर मुझे 7 बजे शाम तक काम खत्म कर घर चले जाना चाहिए और साथियों के साथ शराब नहीं पीनी चाहिए.

Advertisement
  • 4/5

महिला ने कैब ड्राइवर से कहा कि उन्होंने शराब नहीं पी है और उन्हें अपने काम से मतलब रखना चाहिए. लेकिन इसके बाद ड्राइवर ने उन्हें 'स्लट' बताते हुए भद्दी बातें कही. फिर ड्राइवर ने कैब धीमी कर दी, इससे महिला अचानक डर गई. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/5

इसके बाद महिला ने सेफ्टी बटन दबाया. उबर ने ड्राइवर को कॉल किया और इसी दौरान महिला से भी बात की. उबर के कस्टमर केयर एग्जेक्यूटिव ने महिला को कैब से उतरने के लिए कहा गया. महिला का आरोप है कि उनके लिए बाद में दूसरी कैब नहीं भेजी गई और आधी रात को उन्हें सड़क पर छोड़ दिया गया. उबर ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है और संबंधित ड्राइवर को उबर के साथ ड्राइव करने पर रोक लगा दी गई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement