Advertisement

ट्रेंडिंग

वो वायरल मैसेज जिसके कारण 20 हजार उत्तर भारतीय ने छोड़ दिया गुजरात

आदित्य बिड़वई
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • 1/7

गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब तक 9 जिलों में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. हजारों की तादाद में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के लोग अपने घर पलायन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुए हमले एक वायरल मैसेज के कारण हुए. जो साबरकांठा में 14 साल की बच्ची से हुए रेप के बाद वायरल हुआ था.

  • 2/7

दरअसल, उत्तर भारतीयों के गुजरात छोड़कर जाने का वीडियो कई दिनों से वायरल हो रहा था. इसमें पूर्व तहसील पंचायत का सदस्य मोहन ठाकोर उत्तर भारतीयों को गुजरात छोड़कर चले जाने की धमकी देते नजर आता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार किया. लेकिन रेप की घटना के बाद इस वीडियो ने पूरे गुजरात में आग लगा दी. जगह-जगह उत्तर भारतीयों पर हमले हुए.

  • 3/7

पुलिस जांच में यह सामने आ रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज के कारण हिंसक घटनाएं ज्यादा हो रही हैं, जो उत्तर भारतीयों में डर और खौफ का माहौल पैदा कर रही है. वडोदरा की परम इंडस्ट्री में काम करने वाले उत्तर भारतीयों पर भी वायरल मैसेज के कारण हमले होने की बात सामने आई है. इस बारे में वडोदरा के डिप्टी एसपी हरेश मेवाड़ा ने यूपी और बिहार के कर्मचारियों पर हमले होने की वजह एक मैसेज का वायरल होना बताया.

Advertisement
  • 4/7


उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कई मैसेज वायरल हो रहे हैं इनमें कहा जा रहा है कि, 'विस्थापित मजदूरों की वजह से राज्य के लोगों को काम नहीं मिल रहा है इसलिए इन्हें राज्य से बाहर जाना चाहिए.'

  • 5/7

इसी तरह के और भी मैसेज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इनमें यह तक कहा जा रहा है कि उत्तर भारतीय लोग गुजरात में सामाजिक गंदगी फैला रहे हैं वो नौकरियों के साथ-साथ हमारी बच्चियों से रेप कर रहे हैं. इसलिए इन्हें राज्य से बाहर किया जाए.

  • 6/7


बता दें कि अब तक गुजरात के 9 जिलों में उत्तर भारतीयों पर हमले की घटना सामने आई है. इनमें साबरकांठा, मेहसाणा, अहमदाबाद, अरावली, सुरेंद्र नगर, गांधी नगर, वड़ोदरा और आणंद शामिल हैं.

Advertisement
  • 7/7

पुलिस ने इस मामले में 56 एफआईआर दर्ज की है और कुल 432 लोगों पर मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं, पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement