Advertisement

ट्रेंडिंग

इस देश ने WhatsApp-FB के इस्तेमाल पर लगाया टैक्स, जानें क्‍यों

अंकुर कुमार
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • 1/10

युगांडा में विवादास्पद कानून पास किया गया है. इसके अंतर्गत सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर लोगों को टैक्स देना होगा.
(Photo: Getty)

  • 2/10


अब वहां के नागरिकों को फेसबुक, व्‍ट्सऐप, वाइबर और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल के लिए हर रोज 3 रुपये 36 पैसे देने होंगे. (Photo: Getty)

  • 3/10

सोशल मीडिया कानून में बदलाव के लिए पहल करने वाले देश के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने मार्च में कहा था कि सोशल मीडिया फालतू की बातचीत और अफवाहों (गॉसिप) को बढ़ावा देता है. इस देश के राष्ट्रपति ने कहा है कि यह कानून इसलिए लागू किया जा रहा है ताकि सोशल मीडिया पर गपशप और अफवाहों को रोका जा सके. (Photo: Getty)

Advertisement
  • 4/10

युगांडा की संसद ने यह कानून पास किया है. (Photo: Getty)

  • 5/10

इन सोशल मीडिया का प्रयोग करने वाले पर प्रत्येक दिन 200 शिलिंग (0.05 डॉलर) की दर से टैक्‍स लगेगा. यह टैक्‍स एक जुलाई से प्रभावी होगा. (Photo: Getty)

  • 6/10

यह कानून 1 जुलाई से लागू होगा. नए एक्साइज ड्यूटी (संशोधन) बिल में कई और टैक्स हैं. मोबाइल मनी ट्रांजेक्शन में अलग से 1 फीसदी का टैक्स लगेगा.(Photo: Getty)

Advertisement
  • 7/10

 इसके साथ ही इससे देश के बढ़ते राष्ट्रीय कर्ज को चुकाने में भी मदद मिलेगी.(Photo: Getty)

  • 8/10

सोशल मीडिया कानून में बदलाव के लिए पहल करने वाले देश के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने कहा है कि उनके मुताबिक यह टैक्‍स काफी कम है और लोगों पर इसका भार नहीं पड़ेगा. (Photo: Getty)

  • 9/10

युगांडा में करीब 20 लाख लोग सोशल मीडिया पर सक्र‍िय हैं.(Photo: Getty)

Advertisement
  • 10/10

पड़ोसी देश तंजानिया में भी ब्‍लॉगर्स और ऑनलाइन पब्‍ल‍िशर्स पर $930 की फीस लगाई गई है. (Photo: Getty)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement