Advertisement

ट्रेंडिंग

क्या मौत के समय प्रेग्नेंट थीं प्रिंसेस डायना? अनसुलझे हैं उनकी मौत से जुड़े ये सवाल

aajtak.in
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • 1/13

वेल्स की राजकुमारी प्रिंसेस डायना का देहांत हुए 20 साल होने वाले हैं. 31 अगस्त 1997 को उनकी मौत कार एक्सिडेंट में हुई थी. बताया गया कि लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से कार का एक्सीडेंट हुआ और इस दुर्घटना में डायना और उनके बॉयफ्रेंड डोडी अल फायद की मौत हो गई. उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. जानें- डायना की मौत के पीछे किन वजहों को माना गया जिम्मेदार.

  • 2/13

वेल्स की राजकुमारी डायना का जन्म 1 जुलाई 1961 को ब्रिटेन के एक शाही परिवार में द ऑनरेबल डायना स्पेन्सर के तौर पर हुआ था. उनका पालन पोषण सैंडरिंघम हाउस में स्थित पार्क हाउस में हुआ.

  • 3/13

डायना की शादी 29 जुलाई 1981 को सेंट पॉल्स कैथेड्रल चर्च में राजकुमार चार्ल्स से हुई, डायना अपने पति से 13 साल छोटी थीं. दोनों की शादी का सीधा प्रसारण 74 देशों में किया गया था जिसे 750 लाख से भी ज्‍यादा लोगों ने देखा था. शादी के बाद 3 साल में जोनों दो बेटों राजकुमार विलियम और राजकुमार एन्‍डूज के पेरेंट्स बने. बाद में दोनों का तलाक हो गया था.

Advertisement
  • 4/13

साल 1997 में 31 अगस्त को डायना की मर्सिडीज एस-280 का एक्सीडेंट हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई. डायना की मौत के लिए कुछ पत्रकारों को भी जिम्मेदार माना जाता है. जब से डायना की चार्ल्स से शादी हुई थी, तब से पत्रकार तस्वीरों के लिए उनके पीछे पड़े रहते थे.

  • 5/13

डायना के तलाक के बाद उनके अफेयर से जुड़ी खबरों के बारे में जानने और उनकी तस्वीरें लेने के लिए पत्रकार उनकी तस्वीरें लेने की कोशिश करते थे. बताया जाता है कि उस दिन भी पत्रकार डायना की गाड़ी का पीछा कर रहे थे और इनसे बचने के लिए ही ड्राइवर गाड़ी को तेज चला रहा था और इसी वजह से कार का एक्सीडेंट हो गया.

  • 6/13

जब कार का एक्सीडेंट हुआ तब कार में उनके साथ उनके दोस्त और मिस्र के फिल्म प्रोड्यूसर और प्लेब्वॉय डोडी अल फायद भी कार में मौजूद थे.

Advertisement
  • 7/13

बताया जाता है कि जिस समय डायना की मौत हुई उस समय चर्चा थी कि प्रिंसेस डायना और डोडी का अफेयर चल रहा है. इतना ही नहीं कहा यह भी जाता है कि डायना उस समय प्रेग्नेंट थीं और जल्द ही दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन राजघराने को ये बात पसंद नहीं आई कि डायना एक नॉन-क्रिश्चियन से शादी कर रही हैं इसलिए राजघराने ने ही दोनों को मरवा दिया.


  • 8/13

साल 2003 में डोडी के पिता ने कहा था कि जहां मर्सिडीज जा रही थी, वहां दस CCTV कैमरे लगे थे लेकिन किसी भी कैमरे में किसी भी तरह के एक्सीडेंट की रिकॉर्डिंग नहीं थी. बाद में ब्रिटेन के बड़े अखबार The Independent ने लिखा था कि वहां 14 कैमरे थे, पर एक्सीडेंट के वीडियो नहीं मिले.

  • 9/13

बहुत से लोग यह भी मानते हैं कि डायना और डोडी ने जान-बूझ कर ये एक्सीडेंट रचा था और दोनों गाड़ी में मौजूद थे ही नहीं, बल्कि कोई और था. डोडी के पास बहुत पैसा था और दोनों कहीं भाग गए. दुनिया की नर से ओझल. डायना के चाहने वाले इस बात से अपने दिल को सुकून देते हैं. पर हालांकि डायना के नेचर के हिसाब से ये थ्योरी मैच नहीं करती.

Advertisement
  • 10/13

जब डायना की दुर्घटनाग्रस्त मर्सिडीज की जांच हुई तो पता चला कि उस पर एक वाइट फ़िएट यूनो से टक्कर के निशान थे. डोडी के पिता ने इल्जाम लगाया कि इस गाड़ी का इस्तेमाल करके ही मर्सिडीज का एक्सीडेंट किया गया था लेकिन ये गाड़ी कभी मिली नहीं.

  • 11/13

हेनरी उस वक्त डायना की गाड़ी का ड्राइवर था, पहले ये ब्रिटेन की नेशनल सिक्योरिटी सर्विसेज में था. इस एक्सीडेंट में इसकी भी मौत हो गई थी. मरने के वक्त उसके अकाउंट में बहुत ज्यादा पैसे थे. जिससे शक यह भी होता है कि दोनों को मारने के लिए ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया था.

  • 12/13

जब कार का एक्सीडेंट हुआ उस वक्त डोडी और डायना ने सीटबेल्ट नहीं पहनी हुई थी. कहा जाता है कि सीटबेल्ट के साथ छेड़छाड़ हुई थी. पर बाद में फ्रांस पुलिस ने जांच में पाया था कि गाड़ी के सीटबेल्ट काम कर रहे थे. इससे ये लगा कि इस काम में कई लोग शामिल थे.

  • 13/13

MI6 से निकाले गए रिचर्ड टॉमलिंसन ने अपनी संस्था पर ही डायना के मर्डर का आरोप लगाया था, इसके बाद MI5 और MI6 के ऑफिस में जांच भी हुई लेकिन बहुत ज्यादा कुछ नहीं निकला.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement