Advertisement

ट्रेंडिंग

हनीप्रीत से राज उगलवाएगी ये अफसर, मिला है राष्‍ट्र‍पति सम्‍मान

aajtak.in
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • 1/10

हनीप्रीत से जो टीम पूछताछ कर रही है, उसमें एक नाम हरियाणा की आईजी ममता सिंह का भी है. वे आईजी, क्राइम अगेंस्‍ट वीमेन हैं.

  • 2/10

आजतक से खास बातचीत में ममता सिंह ने कहा है कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है और कुछ लीड्स मिले हैं. जानिए कौन हैं ममता सिंह...

  • 3/10

ममता सिंह को सख्‍त  IPS अफसर के तौर पर जाना जाता है. उन्‍होंने ये भी कहा है कि अगर हनीप्रीत को कहीं ले जाने की जरूरत होगी, तो उसे साक्ष्य जुटाने के लिए वहां ले जाया जाएगा.

Advertisement
  • 4/10

आईजी ममता सिंह का कहना है कि हमने हनीप्रीत पर जो केस बनाया है, वो एकदम सही है, लेकिन उनके वकील जो कहते हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता और हम सही दिशा में जा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि उनकी सख्‍त छवि अभी सामने आई है, वे पहले भी जिन महकमों में रही हैं वहां उनकी ऐसी छवि रही है.

  • 5/10

ममता सिंह काम के प्रति कितनी समर्पित हैं इसका पता इसी बात से चलता है कि वे राष्‍ट्रपति पुलिस पदक विजेता हैं. वे कहती हैं कि आप जो भी काम करें, उसमें आपको बेहतर करना चाहिए.

  • 6/10

1996 में हरियाणा कैडर में चयनित ममता सिंह ने एमबीबएस छोड़कर पुलिस कैडर को चुना. ऐसा इसलिए, क्‍योंकि ये सपना उनके माता-पिता ने देखा था.

Advertisement
  • 7/10

ममता सिंह पांच भाई-बहन हैं. इनमें से वे अकेली हैं, जो गेजेटेड रैंक की ऑफिसर हैं. उनके पिता ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया.

  • 8/10

ममता सिंह की मानवाधिकार आयोग में बतौर डीआईजी पोस्टिंग रही है. वहां उन्‍हें उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए राष्‍ट्रपति पुलिस मेडल दिया गया था.

  • 9/10

ममता सिंह ने मथुरा में पढ़ाई की है. फिर हरियाणा से लेकर दिल्‍ली तक के विभागों में काम किया है. उन्‍हें कामों को देखते हुए ही गृहमंत्रालय ने उन्‍हें जेल सुधारों पर बनी कमेटी का सदस्‍य बनाया था. उनके तीन बच्‍चे हैं.

Advertisement
  • 10/10

ममता सिंह का नाम छत्‍तीगढ़ और पश्चिम बंगाल में नक्‍सलियों के खिलाफ और मानवाधिकार के पक्ष में कई अभियान चलाने के लिए लिया जाता है. इन्‍हीं प्रयासों से वे देश भर में फेमस हुईं थीं.
फोटो: FACEBOOK

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement