एक डांस टीचर ने लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर वीडियो बना लिया और फिर लड़की को ब्लैकमेल करने लगा. ब्लैकमेल करने के दौरान उसने लड़की से जेवरात और डेढ़ लाख रुपए वसूल लिए. पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. ये मामला राजस्थान के पाली का है. (प्रतीकात्मक फोटो)
पीड़ित लड़की 10वीं क्लास में पढ़ती है. टीचर स्कूल में डांस सिखाने के साथ-साथ अपना डांस एकेडमी भी चलाता है. अगस्त महीने में एक दिन उसने लड़की को डांस सिखाने के नाम पर अपनी एकेडमी में बुला लिया.
टीचर ने लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया. बेहोशी की हालत में टीचर ने लड़की के कपड़े उतारकर वीडियो बना लिए और फोटोज भी क्लिक कर लिए.
आपत्तिजनक फोटोज और वीडियो बनाने के बाद टीचर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देने लगा. इसके बाद वह लगातार लड़की से पैसों की डिमांड करने लगा.
करीब 4 महीने तक टीचर लड़की को ब्लैकमेल करता रहा. इस दौरान डर की वजह से लड़की ने जेवरात और करीब डेढ़ लाख रुपये उसे दे दिए. आखिरकार तंग आकर लड़की के परिजनों ने सिटी कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.