Advertisement

ट्रेंडिंग

तमिल सुपरस्‍टार ढूंढ़ रहा दुल्‍हनिया, दिया फोन नंबर-मांगे आवेदन

aajtak.in
  • 22 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST
  • 1/10

तमिल फिल्‍मों के सुपरस्‍टार आर्या अपने लिए दुल्‍हनिया ढूंढ़ रहे हैं.

  • 2/10

आर्या ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसका कैप्‍शन Hi Friends Finally In search of my Life Partner दिया है.

  • 3/10

36 साल के आर्या तमिल फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सुपरस्‍टार हैं. उन्‍हें मोस्‍ट वांटेड बैचलर भी कहा जाता है.

Advertisement
  • 4/10

आर्या ने अपनी दुल्‍हनिया की तलाश में एक मेट्रोमोनियल वेबसाइट भी बना दी है.

  • 5/10

इस वेबसाइट पर आकर उनसे विवाह को उत्‍सुक महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. अपनी डिटेल उन तक पहुंचा सकती हैं.

  • 6/10

आर्या ने जो वीडियो अपलोड किया है उसमें एक फोन नंबर भी बताया है. ये नंबर है 7330173301. इस पर उनसे संपर्क किया जा सकता है.

Advertisement
  • 7/10

इस पर फोन करने से आर्या की आवाज में प्री रिकॉडेड मैसेज सुनाई देता है. साथ ही कॉलर को एक ऑटो जेनरेटेड टेक्‍स्‍ट मैसेज भी मिलता है.

  • 8/10

आर्या ने इस वीडियो में कहा है कि ये कोई प्रैंक नहीं है और लोग इसे सीरियसली लें.

  • 9/10

आर्या ने http://www.mapillaiarya.com नाम से मेट्रोमोनियल पेज बनाया है.

Advertisement
  • 10/10

इस पेज को ओपन करने के बाद डिटेल भरनी है और साथ में अपनी फोटोज और वीडियोज अपलोड करने हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement