Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना पर फैला अंधविश्वास, वायरस भगाने के लिए महिलाओं ने की पूजा

aajtak.in
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST
  • 1/5

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है और 100 से भी ज्यादा देश इस महामारी की वैक्सीन ढूंढने में जुटे हुए हैं. लेकिन अब कोरोना वायरस के नाम पर भी कुछ लोगों में अंधविश्वास फैलाया जा रहा है. इसकी बानगी बिहार के रोहतास जिले में देखने को मिली.

  • 2/5

दरअसल यहां कुछ महिलाएं कोरोना वायरस को भगाने के लिए कथित तौर पर 'कोरोना मैया' (मां) की पूजा करने लगीं. इन महिलाओं का मानना है कि पूजा करने से 'कोरोना मैया' अपने घर चली जाएंगी जिससे वायरस भी खत्म हो जाएगा.

  • 3/5

पूजा करने वाली इन महिलाओं ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक वीडियो आया था जिसमें कथित तौर पर 'कोरोना मैया' की पूजा करने की बात की गई थी. यह वीडियो उस पूरे इलाके में वायरल हो गया गया जिसके बाद महिलाएं पूजा-पाठ करने लगीं.

Advertisement
  • 4/5

नोखा गांव में 'कोरोना मैया' की पूजा करने वाली महिला पार्वती देवी को भरोसा है कि इससे 'कोरोना माई' अपने घर चली जाएंगी. इसलिए वो अगरबत्ती और फल-फूल लेकर पूजा करने पहुंची थीं. चिंता की बात यह भी है कि इन महिलाओं में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क भी नहीं देखा गया.

  • 5/5

बता दें कि देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,98,706 संक्रमित हो चुके हैं जबकि इस महामारी की वजह से  5,598 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement