Advertisement

ट्रेंडिंग

अपनी पत्नी से 5 दिन छोटे थे सुनील दत्त, फिल्म में बने थे उनके बेटे

aajtak.in
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • 1/15

आज दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त का जन्मदिन है. सुनील का जन्म 6 जून 1928 को पंजाब में हुआ था. सुनील दत्त की शादी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नरगिस से हुई थी. आज हम आपको बता रहे हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में.

  • 2/15

सुनील दत्त की शादी बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस से हुई थी. दोनों की मुलाकात फिल्म 'दो बीघा जमीन' के दौरान मुलाकात हुई थी.

  • 3/15

नरगिस को देखते ही सुनील दत्त उन्हें चाहने लगे थे. उस समय सुनील उभरते हुए कलाकार थे जबकि नरगिस बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुकी थीं.

Advertisement
  • 4/15

उस समय नरगिस और राज कपूर के प्रेम के चर्चे थे. लेकिन इन खबरों का असर राज कपूर पर नहीं हुआ और वो नरगिस को चाहते रहे.

  • 5/15

सुनील दत्त ने तब तक नरगिस को अपने प्यार के बारे में नहीं बताया जब तक कि वो इंडस्ट्री में अपनी जगह नहीं बना लेते.

  • 6/15

राज कपूर और नरगिस की लव स्टोरी रील लाइफ से रियल लाइफ तक पहुंच चुकी थी. लेकिन राज कपूर पहले से शादीशुदा थे फिर भी नरगिस ने आरके प्रोडक्शंस की फिल्में साइन करना जारी रखा.

Advertisement
  • 7/15

नरगिस राज कपूर की दूसरी पत्नी बनने के लिए भी तैयार थीं लेकिन राज कपूर ने ऐसा नहीं किया और उन्हें अकेला छोड़ दिया. राज कपूर और नरगिस का ब्रेकअप हो गया इस वजह से नरगिस डिप्रेशन में रहने लगीं.

  • 8/15

इसके बाद सुनील दत्त और नरगिस ने फिल्म 'मदर इंडिया' में साथ काम किया. इस फिल्म में सुनील दत्त ने नरगिस के बेटे का रोल निभाया था. फिल्म में नरगिस ने राधा का रोल निभाया था वहीं सुनील दत्त राधा के बेटे बिरजू बने थे.

  • 9/15

इस फिल्म के दौरान दोनों एक दूसरे के नजदीक आए और सुनील ने उनसे अपने प्यार का इजहार किया. सुनील दत्त उम्र में नगरिस से 5 दिन छोटे थे.

Advertisement
  • 10/15

'मदर इंडिया' के सेट पर आग लग गई और नरगिस उसमें फंस गईं और सुनील दत्त ने एक हीरो की तरह अपनी जान की परवाह ना करते हुए नरगिस को बचाया. इस दौरान सुनील खुद जल गए.

  • 11/15

नरगिस सुनील से बहुत इंप्रेस हो गईं थी. सुनील जल गए थे और उन्हें बुखार हो गया था तब नरगिस ने उनकी देखभाल की और इस दौरान दोनों करीब आ गए.

  • 12/15

नरगिस खुद को सुनील के प्यार में पड़ने से नहीं रोक पाईं और उन्होंने भी सुनील से अपने प्यार का इजहार कर दिया. नरगिस के लिए सुनील राज कपूर से बिल्कुल अलग थे. जहां सुनील दत्त शांत, शर्मीले और महिलाओं की इज्जत करने वाले शख्स थे वहीं राज कपूर उनसे बिल्कुल अलग थे. नरगिस का कहना था कि सुनील ने उनके बुरे समय में हमेशा उनका साथ दिया और कभी उन्हें कभी जज नहीं किया.

  • 13/15

उन दिनों अपने एक इंटरव्यू में नरगिस ने कहा था कि उन्हें सुनील से कभी अपने बीते हुए कल यानी राज कपूर के बारे में बात करने से डर नहीं लगा. उन्होंने कहा कि मैं जानती हूम कि वो हमेशा मेरे आंसूओं को समझेंगे. दोनों ने 11 मार्च 1958 को शादी कर ली थी. दोनों के तीन बच्चे संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त हैं.

  • 14/15

3 मई 1981 को कैंसर की वजह से नरगिस का देहांत हो गया था.

  • 15/15

25 मई 2005 को हार्ट अटैक के बाद सुनील दत्त का भी देहांत हो गया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement