WWE के प्रसारण के दौरान महिला रेसलर के 'कम कपड़ों में' दिखने की वजह से सऊदी अरब में हंगामा हो गया. मामले में स्पोर्ट्स ऑथोरिटी को माफी मांगनी पड़ी है. सऊदी अरब के जेद्दाह में WWE के मैच हो रहे थे, तभी टीवी स्क्रीन पर कुछ महिला रेसलर दिखाईं दीं जो कई लोगों को आपत्तिजनक लगीं. आइए जानते हैं पूरा मामला... (फोटो- Getty)
WWE मैच के दौरान दर्शक के तौर पर महिला और पुरुष दोनों आए थे. लेकिन फाइट में किसी भी महिला रेसलर के भाग लेने की अनुमति नहीं थी.
'ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल' कार्यक्रम के प्रमोशनल फुटेज में महिला रेसलर को दिखाया गया तो सरकारी टीवी चैनल ने ब्रॉडकास्ट रोक दिया. लेकिन मैच के पास मौजूद बड़े स्क्रीन में इसे दिखाया गया. (प्रतीकात्मक फोटो)
सऊदी अरब के जनरल स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ने एक बयान में कहा है कि वह कम्यूनिटी वैल्यू के खिलाफ जाने वाली किसी भी चीज को हटाने को लेकर प्रतिबद्ध है. (प्रतीकात्मक फोटो)
बयान के मुताबिक, ऑथोरिटी ने ये सुनिश्चित किया है कि किसी भी हिस्से में महिला रेसलर को नहीं दिखाया जाएगा. (प्रतीकात्मक फोटो)
ऑथोरिटी ने किसी भी तरह के प्रमोशनल फुटेज के प्रसारण पर भी रोक लगा दी है जिसमें महिला 'आपत्तिजनक रूप' में दिखें. (प्रतीकात्मक फोटो)
हालांकि, सऊदी अरब में पहले महिलाओं को रेसलिंग मैच देखने की भी इजाजत नहीं थी. हाल ही में महिलाओं को पहली बार मैच में दर्शक के दौर पर शामिल होने का अधिकार दिया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
आपको बता दें कि हाल ही में सऊदी अरब में 35 साल के बैन के बाद पहली बार सिनेमा हॉल खोला गया. पहली स्क्रीनिंग प्राइवेट तौर से हुई, जहां सिर्फ इन्विटेशन के आधार पर लोगों को बुलाया गया था. सऊदी अरब का समाज कई मायनों में बदल रहा है, लेकिन कई पाबंदियां अब भी जारी हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)