Advertisement

ट्रेंडिंग

नागार्जुन की बहू ने शेयर की हनीमून Photos, गाउन पर लिखा ये नाम...

aajtak.in
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST
  • 1/7

साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की शादी साउथ इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और सफल एक्ट्रेस समंथा रुथ प्रभु के साथ हुई है.

  • 2/7

अभी ये कपल हनीमून पर है. हनीमून से जुड़ी कुछ तस्‍वीरें समंथा ने शेयर की हैं.

  • 3/7

इनमें से सबसे चर्चित ये एक तस्‍वीर है. इसमें समंथा ने नाइट गाउन पहना है, जिस पर लिखा दिख रहा है 'मिसेज अक्किनेनी'.

Advertisement
  • 4/7

गौरतलब है कि इन दोनों ने 6 अक्टूबर को शादी की थी. पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज से ये शादी हुई थी.

  • 5/7

ये शादी काफी चर्चित रही थी. समंथा और नागा की फोटोज सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर की गई थीं.

  • 6/7

इनकी शादी इसलिए भी चर्चा में रही थी क्‍योंकि इसमें करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे.

Advertisement
  • 7/7

बताया जाता है कि समंथा और नागा की पहली मुलाकात फिल्म 'ये माया चेस्वे' के सेट पर साल 2009 में हुई थी.
Photos: samantharuthprabhuoffl/instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement