Advertisement

ट्रेंडिंग

4 साल अफेयर के बाद योगा टीचर से की थी भूमिका चावला ने शादी

aajtak.in
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • 1/12

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमिका चावला का जन्म 21 अगस्त, 1978 को हुआ था. वो 39 साल की हो गई हैं. भूमिका ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन वो अपनी पहचान नहीं बना पाईं.

  • 2/12

भूमिका का जन्म दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ था. यहीं से भूमिका ने अपनी पढ़ाई पूरी की. उनके पिता आर्मी ऑफिसर थे.

  • 3/12

साल 1997 में भूमिका मुंबई आ गईं और यहां उन्होंने एड फिल्म और हिंदी म्यूजिक वीडियो एलबम से अपने करियर की शुरुआत की. इसके साथ ही वो टीवी सीरीज 'हिप हिप हुर्रे' में भी नजर आईं.

Advertisement
  • 4/12

भूमिका ने फिल्मी करियर तेलेगु फिल्म इंडस्ट्री से किया. उन्होंने साल 2000 में फिल्म 'युवाकुडू' में काम किया. इसके बाद साल 2001 में उन्होंने फिल्म 'कुशी' (kushi) में एक्टर पवन कल्यान के अपोजिट काम किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला.

  • 5/12

साल 2003 में भूमिका ने फिल्म 'तेरे नाम' से बॉलीवुड में एंट्री की. इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के अपोजिट काम किया था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में भी शामिल रही.

  • 6/12

इस फिल्म के बाद कई अवॉर्ड इवेंट्स में उन्हें बेस्ट डेब्यू के लिए नॉमिनेट किया गया. इसके साथ ही उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला.

Advertisement
  • 7/12

इस फिल्म के बाद भूमिका ने कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे 'रन', 'दिल ने जिसे अपना कहा', 'सिलसिले', 'दिल जो भी कहे' में काम किया लेकिन ये सभी उन्हें वो पहचान और कामयाबी नहीं दिला पाईं.

  • 8/12

21 अक्टूबर 2007 को भूमिका ने अपने बॉयफ्रेंड और योगा टीचर भरत ठाकुर से शादी कर ली. दोनों ने नासिक के गुरुद्वारे में शादी की. भूमिका भरत के पास क्लास लेने जाती थीं.

  • 9/12

बताया जाता है कि दोनों एक- दूसरे को 4 साल से डेट कर रहे थे और उसके बाद दोनों ने शादी कर ली.

Advertisement
  • 10/12

फरवरी 2014 में दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने.

  • 11/12

बता दें कि भूमिका तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

  • 12/12

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में भूमिका ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन जयंती गुप्ता का रोल निभाया था. (pictures: Facebook/BhumikaChawla)

Advertisement
Advertisement