लोग अपने फेवरेट स्टार की तरह लुक पाने के लिए क्या कुछ नहीं करते.
अब ऐसी ही एक और फैन की तस्वीर सामने आई है.
इस महिला का नाम है सहर तबार. ये ईरान की रहने वाली हैं.
19 साल की सहर, हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली की बहुत बड़ी फैन हैं.
सहर हर कीमत पर उनकी तरह दिखने की चाह रखती हैं. इसके लिए सहर ने अभी तक कई सर्जरीज कराई हैं.
सहर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने डाइट कंट्रोल कर अपना वजन 40 किलो कर लिया है.
सहर लगातार अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर सेल्फी शेयर करती रहती हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि सहर अब तक 50 से अधिक सर्जरीज करा चुकी हैं.
कई बार तो उनकी जान तक जाते-जाते बची है.
लोग अब सहर के चेहरे को एक कार्टून करेक्टर Corpse Bride जैसा बता रहे हैं. Corpse Bride 2005 में आई एनिमेटिड फिल्म है. फोटो साभारः sahartabar_afficilalll/instagram