Advertisement

ट्रेंडिंग

एंजेलिना जोली जैसा दिखना चाहती थी 19 साल की ये लड़की, बन गई कार्टून

aajtak.in
  • 30 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • 1/10

लोग अपने फेवरेट स्‍टार की तरह लुक पाने के लिए क्‍या कुछ नहीं करते.

  • 2/10

अब ऐसी ही एक और फैन की तस्‍वीर सामने आई है.

  • 3/10

इस महिला का नाम है सहर तबार. ये ईरान की रहने वाली हैं.

Advertisement
  • 4/10

19 साल की सहर, हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एंजेलिना जॉली की बहुत बड़ी फैन हैं.

  • 5/10

सहर हर कीमत पर उनकी तरह दिखने की चाह रखती हैं. इसके लिए सहर ने अभी तक कई सर्जरीज कराई हैं.

  • 6/10

सहर ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि उन्‍होंने डाइट कंट्रोल कर अपना वजन 40 किलो कर लिया है.

Advertisement
  • 7/10

सहर लगातार अपने इंस्‍टाग्राम अकांउट पर सेल्‍फी शेयर करती रहती हैं.

  • 8/10

आपको जानकर हैरानी होगी कि सहर अब तक 50 से अधिक सर्जरीज करा चुकी हैं.

  • 9/10

कई बार तो उनकी जान तक जाते-जाते बची है.

Advertisement
  • 10/10

लोग अब सहर के चेहरे को एक कार्टून करेक्‍टर Corpse Bride जैसा बता रहे हैं. Corpse Bride 2005 में आई एनिमेटिड फिल्‍म है. फोटो साभारः sahartabar_afficilalll/instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement