Advertisement

ट्रेंडिंग

लक्ष्मण झूला: 89 साल पहले ऋषिकेश में गंगा पर बना था पुल, हो गया बंद

गौरव पांडेय
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • 1/5

उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी पर बने 89 साल पुराने लक्ष्मण झूला पुल को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा को ध्यान में देखते हुए आम लोगों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है.

  • 2/5

दरअसल, लक्ष्मण झूला पुल काफी जीर्णशीर्ण अवस्था में होने से खतरनाक माना जा रहा था और यह एक ओर झुका हुआ प्रतीत हो रहा है. पुल के ज्यादातार हिस्से काफी कमजोर' हो गए हैं या गिरने की स्थिति में हो गए हैं. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि सुधार के बाद इसे फिर से खोला जा सकता है.

  • 3/5

अतिरिक्त मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि विशेषज्ञों की एक टीम के द्वारा की गई जांच के बाद इसे बंद किया गया है.  विशेषज्ञों का कहना है कि लक्ष्मण झूला अब और ज्यादा भार सहन नहीं कर सकता.

Advertisement
  • 4/5

लक्ष्मण झूला का निर्माण साल 1930 में किया गया था. यह पुल गंगा नदी को दो हिस्सों को जोड़ता है. लक्ष्मण झूला पुल इंजीनियरिंग का एक बेजोड़ नमूना भी है. गंगा पर बने इस पुल की खूबसूरती देखते ही बनती है. इसे देखने लोग दूर दूर से आते हैं.  यह ऋषिकेश की पहचान भी बन चुका है.

  • 5/5

वहीं लक्ष्मण झूला पुल बंद किए जाने से स्थानीय लोगों को झटका लगा है. लोगों का कहना है कि वे इस फैसले से हैरान हैं. इसके अलावा पर्यटक भी पुल बंद किए जाने से मायूस हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement