Advertisement

ट्रेंडिंग

दुन‍िया का दूसरा सबसे बड़ा कद्दू, कार से भी ज्यादा है वजन

aajtak.in
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • 1/5

वैसे तो दुन‍िया में अजीब-अजीब चीजें दिखाई देती हैं जो लोगों को हैरान कर देती हैं. अमेर‍िका के एक मेले में एक कद्दू ने सबसे वजनी होने का र‍िकॉर्ड बनाया है. ज‍िसका वजन एक छोटी कार से ज्यादा है.

  • 2/5

खबरों के मुताब‍िक, अमेरिका के न्यू इंग्लैंड में लगे एक मेले में दुन‍िया में दूसरा सबसे ज्यादा वजनी कद्दू का र‍िकॉर्ड बना जिसका वजन 2,294.5 पाउंड  (1041 क‍िलोग्राम) है.

  • 3/5

बाजार में ब‍िकने वाली एक हल्की म‍ित्शुब‍िश‍ि म‍िराज कार का वजन 2018 पाउंड है जबकि इस कद्दू का वजन 2,294.5 पाउंड है.

.

Advertisement
  • 4/5

इस कद्दू को उगाने वाले एलेक्स नोएल को 8,519 डॉलर का इनाम म‍िला है. नोएल कनेक्टीकट में रहते हैं और मेले में शाम‍िल होने न्यू इंग्लैंड से आए थे.

  • 5/5

ऐसा नहीं है क‍ि इस कद्दू का वजन दुन‍िया में सबसे ज्यादा है. ग‍िनीज वर्ल्ड र‍िकॉर्ड के अनुसार, अभी तक का सबसे ज्यादा वजनी कद्दू बेल्ज‍ियम में पाया गया था ज‍िसका वजन 2,624.6 पाउंड था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement