Advertisement

ट्रेंडिंग

अंबानी जैसा घर, प्राइवेट जेट का मालिक है ये अरबपति, ऐसी है Luxry Life

aajtak.in
  • 10 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • 1/10

12 हजार करोड़ रुपए के रेमंड ग्रुप के मालिक विजयपत सिंघानिया आज पैदल घूम रहे हैं. विजयपत अपनी इस हालत के लिए अपने बेटे गौतम सिंघानिया को दोषी बताते हैं.विजय के मुताबिक ' उनके बेटे गौतम ने उन्हें पैसे-पैसे का मोहताज कर दिया है.

  • 2/10

वहीं, यदि गौतम सिंघानिया की बात करें तो उनका मुंबई के ब्रीचकैंडी पर स्थित जेके हाउस देश का दूसरा सबसे ऊंचा बंगला है. जेके हाउस 2012 में इस घर का कंस्ट्रक्शन शुरू हुआ था, लेकिन 2013 में इस पर रोक लगा दी गई थी.

  • 3/10

जहां सिंघानिया मेंशन बन रहा है उस जगह पर पहले रेमंड का शो रूम था.इस जमीन पर पहले से ही सिंघानिया फैमिली का साल 1960 में बना ग्राउंड प्लस टू बंगला है. इस प्रॉपर्टी के खिलाफ ही विजयपत सिंघानिया ने याचिका भी फाइल की है.

Advertisement
  • 4/10

जहां सिंघानिया मेंशन बन रहा है उस जगह पर पहले रेमंड का शो रूम था.इस जमीन पर पहले से ही सिंघानिया फैमिली का साल 1960 में बना ग्राउंड प्लस टू बंगला है. इस प्रॉपर्टी के खिलाफ ही विजयपत सिंघानिया ने याचिका भी फाइल की है.

  • 5/10

गौतम सिंघानिया देश के उन चुनिंदा बिजनेसमैन्स में से एक हैं जो प्राइवेट जेट और याट् के मालिक हैं. उनके पास दो याट् ‘मूनरैकर’ और अशीना हैं. ये मार्केट में उपलब्ध सबसे महंगी याट् है.

  • 6/10

इसके अलावा वह लेंजर 604 बिजनेस जेट और तीन हेलिकॉप्टर के भी मालिक हैं. सिंघानिया के लग्जरी कार कलेक्शन में फेरारी 458, लोटस एलिस, होन्डा एस 2000 और लेम्बोर्गिनी जैसी कारें शामिल हैं. इसके अलावा भी उनके पास कई लग्जरी कारें हैं.

Advertisement
  • 7/10

मौजूदा विवाद जेके हाउस को लेकर है. इस बिल्डिंग का 2007 में रेनोवेशन हुआ था, जिसके बाद से ही डॉक्टर सिंघानिया और उनके भाई की विधवा पत्नी, उनके बेटे इसमें अपने हिस्से को लेकर पेटीशन फ़ाइल कर चुके हैं.

  • 8/10

उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि सिंघानिया ने कंपनी में अपने सारे शेयर फरवरी 2015 में बेटे के हिस्से में दे दिए थे. इन शेयर्स की कीमत करीब 1000 करोड़ रु. थी, लेकिन अब गौतम ने उन्हें बेसहारा छोड़ दिया है. उनसे गाड़ी व ड्राइवर भी छीन लिए गए हैं.

  • 9/10

 दुनियाभर में सूटिंग और शर्टिंग के लिए मशहूर रेमंड की नींव 1925 में रखी गई थी. इसका पहला रिटेल शोरूम 1958 में मुंबई में खुला था. विजयपत ने कंपनी की कमान 1980 में संभाली थी.

Advertisement
  • 10/10

विजयपत ने रेमंड्स को एक ब्रांड के तौर पर स्थापित करने में बड़ा योगदान है. उन्होंने 1986 में प्रीमियम ब्रांड पार्क एवेन्यू लांच किया. फैशनेबल ड्रेस और नई स्टाइल चाहने वाले पुरुषों के लिए कंप्लीट वार्डरोब रेंज उपलब्ध करवाई.  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement