Advertisement

ट्रेंडिंग

तलाकशुदा हैं प्रिंस हैरी की मंगेतर, रहे हैं अफेयर-उम्र में हैं बड़ी

aajtak.in
  • 28 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • 1/7

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी की हॉलीवुड एक्‍ट्रेस मेगन मार्केल से सगाई हो चुकी है.

  • 2/7

मेगन मार्केल हॉलीवुड एक्‍ट्रेस हैं और खबर है कि इन दोनों का अफेयर पिछले डेढ़ साल से चल रहा था.

  • 3/7

मेगन अमेरिकी टीवी एक्‍ट्रेस हैं. उनकी उम्र 36 साल है. जबकि प्रिंस हैरी अभी 33 साल के हैं.

Advertisement
  • 4/7

पर, प्रिंस हैरी की मंगेतर के पहले भी अफेयर रहे हैं. उनकी शादी भी हो चुकी है.

  • 5/7

मेगन की मुलाकात साल 2004 में ट्रेवर एंगेलसन से हुई थी. और इस जोड़े ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 10 सितंबर 2011 में शादी कर ली थी.

  • 6/7

फिर दो साल बाद ही यानी 2013 में इनका तलाक हो गया. तब ये खबरें आई थीं कि कनाडा के आईस हॉकी स्‍टार माइकल डेल जोटो से मेगन की करीबी बढ़ने से तलाक हुआ था.

Advertisement
  • 7/7

मेगन को पहली बार यूएस टीवी शो सूट्स से लोकप्रियता मिली, जिसमें उनके रोल को काफी सराहा गया था. अब प्रिंस हैरी से उनकी शादी अगले साल होगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement