झारखंड में आवासीय स्कूल में लड़कियों के गर्भवती होने से हड़कंप मचा हुआ है. कस्तूरबा आवासीय स्कूलों में छात्राओं के गर्भवती होने के सामने आ रहे लगातार मामलों पर आजतक की टीम ने रांची में शिक्षा विभाग के आला अधिकारी से बात की तो उन्होंने अजीब तर्क दिया. अफसर का कहना है कि आवासीय स्कूल सेफ हैं, लड़कियां जब छुट्टियों बिताकर घर से स्कूल वापस आती हैं तो गर्भवती होकर आती हैं. (Demo Photo)
झारखंड के गढ़वा में कस्तूरबा आवासीय स्कूल में लड़कियों के गर्भवती होने के चौंकाने वाले मामले बीते एक महीने से लगातार आ रहे हैं. अभी मझिआंव कस्तूरबा स्कूल की छात्रा के मां बनने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि कांडी कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में एक लड़की के गर्भवती होने के मामले से हड़कंप मच गया है. (Demo Photo)
इस बारे में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने अजीब तरह की सफाई दी.
एपी सिंह का साफ मानना है कि आवासीय विद्यालय का कैंपस बिल्कुल सेफ है लेकिन लड़कियां छुट्टी पर घर भी जाती हैं. ऐसे में बाहर किसी की प्राइवेसी में प्रशासन आखिर कैसे हस्तक्षेप कर सकता है. (Demo Photo)
ऐसे में एक जिम्मेदार अधिकारी के बयान से ऐसा लगता है कि आवासीय स्कूलों में लड़कियां इसलिए गर्भवती हो रही हैं क्योंकि वह छुट्टियों में अपने घर जाती हैं, और वहीं से गर्भवती होकर स्कूल में आती हैं. (Demo Photo)