ब्रिटेन में शौच के दौरान गंदी आवाज निकालने के आरोप में कोर्ट ने एक महिला पर खुली या सार्वजनिक जगहों पर शौच या टॉयलेट जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिस महिला पर कोर्ट की तरफ से ये प्रतिबंध लगाया गया है उसका नाम अमांडा ली है और उसकी उम्र 50 साल है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
अमांडा ली की इस गंदी हरकत से उसके पड़ोसी बीते 25 सालों से परेशान थे. अमांडा ली जब भी शौच या टॉयलेट जाती थी उसके पड़ोसियों का अपने घरों में रहना मुश्किल हो जाता था जिसके बाद उन्होंने पुलिस से कई बार इस महिला की शिकायत की थी.
बता दें कि कोर्ट की तरफ से पुलिस को अमांडा ली के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की भी मंजूरी मिल गई है.(सांकेतिक तस्वीर/Getty)
अमांडा ली को 1996 से 2018 तक ऐसे मामलों में 15 सजाएं मिली हैं. इनमें असामाजिक व्यवहार, उत्पीड़न और सार्वजनिक व्यवस्था के उल्लंघन की घटनाएं शामिल हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
अब, कोर्ट से पुलिस को मिले आदेश के मुताबिक अमांडा ली को कुछ चीजों के लिए प्रतिबंधित किया गया है, जिसमें सार्वजनिक जगहों पर पेशाब करना और शौच करना शामिल है. चेशायर पुलिस ने उस पर 999 पर कॉल्स करके परेशान करने का भी आरोप लगाया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
कोर्ट के आदेशों के मुताबिक अब अगर अमांडा ली शर्तों का उल्लंघन करती है, तो उसे पांच साल तक की जेल हो सकती है. साउथ चेशायर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाया है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
कोर्ट का आदेश अमांडा ली को गंदी आदतों से रोकने के अलावा खुले कंटेनर में शराब रखने और अभद्र भाषा के इस्तेमाल से प्रतिबंधित करना भी है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में, अमांडा ली का रवैया और व्यवहार 1990 के दशक से ही खराब चल रहा है और उन्हें कई बार ऐसी घटनाओं के लिए दोषी ठहराया गया है जिससे आसपास के लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)