Advertisement

ट्रेंडिंग

न्यूयॉर्क से सिंगापुर तक हैं नीरव मोदी के आलीशान ठिकाने

अभि‍षेक आनंद
  • 20 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • 1/9

देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में सीबीआई और ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. 11 हजार 400 करोड़ का चूना लगाकर नीरव मोदी देश छोड़ चुका है. भारत सरकार भरपूर प्रयास कर रही है कि उसे वापस लाया जाए. इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि बैंक को चूना लगाने वाले नीरव मोदी के देश और विदेश में कहां-कहां और कौन-कौन से ठिकाने हैं...

  • 2/9

समुद्र महल बिल्डिंग, मुंबई: पॉश वर्ली इलाके में बने समुद्र महल अपार्टमेंट में नीरव अपनी पत्नी अमी के साथ रहता था. नीरव से शादी के बाद अमी अमेरिका से मुंबई आ गई थीं. इसी समुद्र महल अपार्टमेंट में दोनों खूबरसूत जिंदगी बिता रहे थे, लेकिन घोटाले के बाद से पूरा परिवार यहां नहीं है.

  • 3/9

एंटवर्प, बैल्जियम: एंटपर्व शहर में नीरव मोदी का पुश्तैनी घर है. यहां नीरव मोदी के माता-पिता रहते हैं. दुनिया की डायमंड कैपिटल कहे जाने वाले बेल्जियम में 'आज तक' ने नीरव के परिवार को जानने वालों से बाचतीत की. एंटवर्प के हीरा कारोबारी रमेश मेहता ने नीरव मोदी के पिता का दफ्तर भी दिखाया. लेकिन यहां सिक्योरिटी गार्ड्स ने ऑफिस के अंदर कैमरा लाने से मना कर दिया.

Advertisement
  • 4/9

न्यूयॉर्क: नीरव की तलाश में आज तक की पड़ताल उसके अगले ठिकाने की तरफ बढ़ी अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में. नीरव मोदी की पत्नी न्यूयॉर्क की हैं.
न्यूयॉर्क शहर के मैडिसन एवेन्यू में बना है जे डब्लू मैरियट होटल. कहा जा रहा था कि नीरव मोदी इसी आलीशान होटल के 36वीं मंजिल की एक सुइट में ठहरा है. आज तक की टीम 3601 नंबर के उस सुइट तक पहुंच गई. सुइट के अंदर से कुछ आवाजें आ रही थीं. दरवाजे पर लगी घंटी बजाई गई तो अंदर से एक महिला की आवाज आई. आज तक संवाददाता ने उनसे कहा कि वो नीरव मोदी से मिलना चाहते हैं तो महिला ने कहा कि वो वहां मौजूद नहीं है

  • 5/9

मरीना बे सैंड्स, सिंगापुर: अमेरिका के अलावा नीरव मोदी के सिंगापुर में मौजूद होने की भी खबरें आयीं. आजतक की टीम शहर के सबसे महंगे मॉल मेरीना बे सैंड्स में पहुंची. जहां नीरव मोदी का शोरुम है. शोरुम के कर्मचारियों ने कैमरे पर बात करने से मना कर दिया.

  • 6/9

आपको बता दें कि पीएनबी घोटाले पर आरोपी नीरव मोदी ने भी अपना पक्ष रखा है. नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधन को इस संबंध में एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में नीरव ने कहा है कि बैंक ने ये मामला सार्वजनिक कर बकाया वापसी के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं.

Advertisement
  • 7/9

ये चिट्ठी 15-16 फरवरी को लिखी गई है. चिट्ठी में नीरव मोदी ने ये भी कहा है कि उनके ऊपर बकाया रकम बढ़ाकर बताई गई है. चिट्ठी में ये भी लिखा गया है कि बकाया रकम 5000 करोड़ से कम है. उन्होंने साफ लिखा कि अब वो इसे चुकाने की स्थिति में नहीं हैं.

  • 8/9

नीरव मोदी अपने इस दावे के पीछे एक दलील भी दी है. चिट्ठी में नीरव मोदी ने लिखा है कि ये मामला सार्वजनिक हो जाने से उनके ब्रांड को नुकसान पहुंचा, जिससे उनका बिजनेस बर्बाद हो गया है और अब वो बैंक का बकाया चुकाने में सक्षम नहीं हैं.

  • 9/9

नीरव मोदी ने साफ कहा है कि पीएनबी ने मामले का खुलासा कर रकम वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि मेरी पत्नी का बिजनेस से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने लिखा कि मेरी पत्नी और मामा पर गलत आरोप लगाए गए.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement