Advertisement

ट्रेंडिंग

रिटायरमेंट के बाद कहां रहते हैं राष्ट्रपति और क्या मिलती हैं सुविधाएं?

aajtak.in
  • 18 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • 1/10

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल इसी महीने 25 जुलाई को खत्म हो रहा है. क्या आप जानते हैं कि रिटायरमेंट के बाद प्रणब मुखर्जी कहां रहेंगे और उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी?

  • 2/10

प्रणब रिटायरमेंट के बाद नए आवास 10, राजाजी मार्ग में शिफ्ट हो जाएंगे. 11 हजार वर्ग फीट का यह बंगला पहले संस्कृति मंत्री महेश शर्मा को आवंटित था. अब यहां प्रणब मुखर्जी की पसंद और जरूरतों के लिहाज से बदलाव किए जा रहे हैं.

  • 3/10

इसी बंगले में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम रहा करते थे.

Advertisement
  • 4/10

यह अजीब संयोग है कि पहले भारतीय गवर्नर राजगोपालाचारी जब इस बंगले में रहने आए तो वायसरॉय के शान-ओ-शौकत वाले बेडरूम में सो नहीं सके. इसलिए वो गेस्ट रूम में रहने लगे, तब से ये रवायत चली आ रही है कि जिस पूर्व राष्ट्रपति को ये बंगला मिलता है, वो गेस्ट रूम में ही सोता है.

  • 5/10

जहां राष्ट्रपति को अभी 1.5 लाख रुपये महीने सैलरी मिल रही थी वहीं अब रिटारमेंट के बाद उन्हें पेंशन के रूप में 75000 रुपये हर महीने मिला करेंगे.

  • 6/10

राष्ट्रपति रहते हुए प्रणब मुखर्जी को बुलेटप्रूफ मर्सिडीज बेंज मिली. इसके अलावा राष्ट्रपति भवन की देखभाल के लिए 200 लोगों का स्टाफ था. रिटायर होने के बाद उन्हें 5 पर्सनल स्टाफ मिलेंगे जिनमें एक प्राइवेट सेक्रेटी भी होगा. इसके अलावा प्रणब जिंदगी भर मुफ्त में ट्रेन और प्लेन का सफर कर सकेंगे.

Advertisement
  • 7/10

इन सब सुविधाओं के साथ ही प्रणब मुखर्जी को दो मोबाइल फोन दिए जाएंगे इसके अलावा 1 लैंडलाइन फोन भी उन्हें दिया जाएगा.

  • 8/10

प्रणब को उनकी गाड़ियों के लिए 250 लीटर पेट्रोल प्रति महीने मिलेगा.

  • 9/10

सरकार की ही तरफ से प्रणब के ड्राइवर को सैलरी भी सरकार की तरफ से ही दी जाएगी. 

Advertisement
  • 10/10

साथ ही देश के पूर्व राष्ट्रपति की सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्हें मुफ्त मेडिकल सुविधा भी मिलेगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement