Advertisement

ट्रेंडिंग

शेल्टर होम में मौतें, मनीषा दयाल के साथ फोटो पर घिरे JDU नेता

अभि‍षेक आनंद
  • 13 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • 1/7

मुजफ्फरपुर के एक शेल्टर होम में रेप कांड के बाद पटना के एक शेल्टर होम में संदिग्ध स्थितियों में 2 लड़कियों की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और शेल्टर होम के संचालक चिरंतन कुमार और सेक्रेटरी मनीषा दयाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस शेल्टर होम को अनुमाया ह्यूमन रिसोर्स फाउंडेशन (एएचआरएफ) नाम का एनजीओ चलाता है. मनीषा दयाल खुद को इस एनजीओ की डायरेक्टर बताती थीं.

  • 2/7

मनीषा दयाल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थीं और अपनी एनजीओ की एक्टिविटी लगातार शेयर कर रही थीं. मनीषा तस्वीरें भी शेयर किया करती थीं, एक फोटो में वह जेडीयू नेता श्याम रजक के साथ भी नजर आ रही हैं. हालांकि, खुद श्याम रजक ने मनीषा के एनजीओ के साथ किसी तरह के संबंध से इनकार किया है.

  • 3/7

मनीषा ने फेसबुक पर लिखा है कि उसे लोग मिलि नाम से भी जानते हैं. उसने खुद को आत्मा फाउंडेशन की बोर्ड मेंबर और भामा शाह फाउंडेशन ट्रस्ट की कमेटी मेंबर के तौर पर भी जिक्र किया है.

Advertisement
  • 4/7

मनीषा ने लिखा है कि स्पर्श डि-एडिक्शन एंड रिसर्च सोसायटी की काउंसलर भी है और पूर्व में नव अस्तित्व फाउंडेशन के साथ भी काम की है. इसके साथ ही एनजीओ द्वारा आयोजित होने वाले कॉरपोरेट क्रिकेट लीग से भी जुड़ी है.

  • 5/7

मनीषा का एएचआरएफ एनजीओ महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम कराने का दावा भी करता रहा है. हाल ही में तीज मेला का आयोजन किया गया था जिसमें महिलाओं को 'तीज क्वीन' और 'मिस प्रिंसेज' घोषित किया गया था.

  • 6/7

शेल्टर होम में महिलाओं की मौत पर क्यों उठे सवाल- बताया जा रहा था कि शेल्टर होम की दोनों लड़कियों को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शेल्टर होम से लड़कियां मृत अवस्था में लाई गई थीं. हैरानी की बात तो यह कि लड़की के पोस्टमार्टम के बाद एक का तो अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. पुलिस को इसकी जानकारी समय रहते नहीं दी गई.

Advertisement
  • 7/7

मृत लड़कियों की उम्र 17 और 21 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस जांच कर रही है कि लड़कियों की मौत किन हालत में हुई है. लापरवाही को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement