पाकिस्तान में एक न्यूज चैनल के एंकर को वहां के जजों के खिलाफ बोलना भारी पड़ा. अवमानना और जजों के अपमान के आरोप में चैनल को ही 30 दिन के लिए बंद कर दिया है. यह कार्रवाई पाकिस्तान की मीडिया निगरानी संस्था ने की है. जिस चैनल को ये सजा दी गई है उसका नाम बोल टीवी है.
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक चैनल को न सिर्फ 30 दिन के लिए बंद किया गया है बल्कि उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इतना ही नहीं इस दौरान चैनल के लाइसेंस को भी कैंसल कर दिया गया है. दरअसल बोल टीवी के एंकर सामी इब्राहिम पर 13 जनवरी को लाहौर हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति को लेकर अपने कार्यक्रम में अपमानजनक बातें करने और जजों के खिलाफ बोलने का आरोप लगा था.
चैनल के खिलाफ इस कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान की मीडिया निगरानी संस्था PEMRA ने बताया कि एंकर ने संविधान के अनुच्छेद 68 और पीईएमआरए आचार संहिता 2015 के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन किया था और जजों के खिलाफ अपमानजनक बातें की थीं.
बता दें कि इस मामले में चैनल को पहले ही नोटिस भेजा गया था और माफी मागंने को कहा गया था लेकिन चैनल अपने स्टैंड पर कायम रहा. उल्टे चैनल ने ही संस्था से नोटिस वापस लेने की मांग की थी जिसके बाद पीईएमआरए ने चैनल के खिलाफ ये कार्रवाई की है..चैनल को 30 दिन के लिए पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया है.
बता दें कि जिस एंकर की वजह से बोल टीवी पर यह कार्रवाई हुई वो पहले भी विवादों में रहे हैं. एक समारोह के दौरान सामी इब्राहिम ने वहां मौजूद विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी पर पीएम इमरान खान के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था जिसके बाद गुस्से में फवाद चौधरी ने पत्रकार को थप्पड़ मार दिया था.