उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. तानाशाह के साथ विवाद का इतना गहरा नाता है कि उनके बर्थ ईयर को लेकर भी कई जानकारी सामने आती है. नॉर्थ कोरिया के अधिकारियों के मुताबिक, उनका जन्म 8 जनवरी 1982 को हुआ था, वहीं साउथ कोरिया के खुफिया अधिकारी इसे 8 जनवरी 1983 बताते हैं. किम जोंग उन को आज दुनिया का सबसे विवादित नेता कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा. इसलिए उनके बर्थडे के मौके पर हम उनकी लाइफ से जुड़ी सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल बातें बताने जा रहे हैं....
किम जोंग उन के बारे में कहा जाता है वह अपनी अय्याशी के लिए बाकायदा अपने सरकारी ऑफिसरों का इस्तेमाल करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम जोंग उन को खुश करने के लिए लड़कियों का ग्रुप तैयार किया जाता है. इसे Pleasure Squad कहते हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Pleasure Squad के लिए लड़कियों को क्लासरूम से सीधे उठा लिया जाता है.
लेकिन लड़कियों को Pleasure Squad में शामिल करने से पहले मेडिकल टेस्ट कराया जाता है और वर्जिन पाए जाने पर ही उन्हें रखा जाता है.
लड़कियों को तानाशाह कभी भी सेक्शुअल सर्विस के लिए इस्तेमाल कर सकता है. बदले में इन्हें पैसे और गिफ्ट दिए जाते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, कई बार 13 साल तक की लड़कियों को पकड़कर Pleasure Squad में रखा जाता है.
तानाशाह इन लड़कियों के साथ अपने लिए सेक्स पार्टी का आयोजन भी कराता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने अधिकारियों से कहा था कि लंबी और खूबसूरत लड़कियों को इस ग्रुप के लिए रिक्रूट करो.
किम जोंग उन के प्लीजर स्क्वॉयड में शामिल लड़कियों को सिक्युरिटी ट्रेनिंग भी दी जाती है.
किम जोंग उन पिछले करीब छह महीने से अंतरराष्ट्रीय विवाद के केंद्र में बना हुआ है. अमेरिका कई बार उन्हें चेतावनी दे चुका है और यूनाइटेड नेशन तानाशाह की हरकतों के चलते नॉर्थ कोरिया पर कई कड़े प्रतिबंध लगा चुका है.
तानाशाह ने नवंबर में दावा किया था कि उसने 4500 km की दूरी तय करने वाले नई मिसाइल को लॉन्च किया है. इस मिसाइल की पहुंच अमेरिका तक बताई गई थी.
नॉर्थ कोरिया ने दावा किया था कि नई मिसाइल आसमान में 4500 km दूर नॉर्थ कोरिया पहले से ही हाइड्रोजन और परमाणु बम से लैस है. नई मिसाइल करीब 50 मिनट तक हवा में रही. और 950 किमी की दूरी तय की.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर
प्रतिक्रियास्वरूप सर्वसम्मति से उस पर आर्थिक प्रतिबंध और भी
कड़े कर दिए थे. नॉर्थ कोरिया का तेल आयात 90 प्रतिशत तक घटा दिया गया.
सितंबर में अमेरिका की चेतावनी को अनसुना करते हुए उत्तर कोरियाई तानाशाह ने हाईड्रोजन बम का परीक्षण किया था.
हाइड्रोजन बम के परीक्षण के वक्त भूकंप संबंधी जानकारी देने वाली निगरानी संस्थाओं ने उत्तर कोरिया के मुख्य परमाणु स्थल के निकट 6.3 तीव्रता का विस्फोट दर्ज किया था. धमाके की ताकत पिछले या पांचवें परीक्षण से 9.8 गुना ज्यादा थी.
तानाशाही शासन वाले उत्तर कोरिया ने कुछ महीने पहले कई देशों को खत लिखकर धमकी दी थी कि अमेरिका परमाणु हमले वाले युद्ध का माहौल बना रहा है.
नॉर्थ कोरिया ने कहा था कि जो भी देश नॉर्थ कोरिया के ऊपर कार्रवाई करने में अमेरिका का साथ देंगे, उसे नॉर्थ कोरिया की ओर से टार्गेट किया जाएगा.
एक बयान में किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लाइलाज स्तर तक मानसिक रूप से पागल बताया था.
नॉर्थ कोरिया बेहद गरीब देश बताया जाता है, बावजूद इसके तानाशाह अपनी सेना पर बड़ा बजट खर्च करता है. लोग कंगाली और भूख से लड़ते हैं.
किम जोंग उन दूसरे देशों से संबंध रखना पसंद नहीं करता और विदेशी दौरों पर भी नहीं जाता है.
किम जोंग उन ने देश में नागरिकों पर कड़ी निगरानी लगा रखी है. लोगों को अभिव्यक्ति की भी आजादी नहीं दी गई है. लोग सरकार के खिलाफ नहीं बोल सकते.
किम के बुरे शासन की वजह से हर साल काफी संख्या में लोग चीन और साउथ कोरिया भागने की कोशिश करते हैं. लेकिन पकड़े जाने पर किम का प्रशासन उन्हें कड़ी सजा देता है.