Advertisement

ट्रेंडिंग

Rave Party में अय्याशी का वीडियो, रेड से पहले ऐसा था नजारा

aajtak.in
  • 06 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • 1/12

रात भर चलने वाली रेव पार्टी रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक अपने शबाव पर जाने वाली थी...माहौल में नशा ही नशा घुला हुआ था...शैंपेन की बोतलें खोली जा रही थीं और लड़कों के साथ लड़क‍ियां टेबलों पर सेट हो रही थीं...भड़कीली ड्रेस और आंखों में नशा ल‍िए कॉलगर्ल्स भी इधर से उधर घूम रही थीं...ऐसे में पुल‍िस के कुछ लोगों ने छ‍िपकर मोबाइल कैमरे से ये सेंशेनल  वीड‍ियो कैप्चर कर ल‍िया ज‍िसमें रेव पार्टी की हकीकत दर्ज हो रही थी. देखें उसी वीड‍ियो से न‍िकाली गईं तस्वीरें जो रेव पार्टी की हकीकत बयां कर रही है.

  • 2/12

शनिवार देर रात रेड के लिए नोएडा के पुल‍िस अफसर ने ऐसा प्लान बनाया की पार्टी आर्गेनाइज करने वाले फार्म हाउस के मालिक और पुलिस विभाग में फैले उनके मुखबिरों को भी भनक नहीं लगी. रेव पार्टी की सूचना मिलने के बाद एसएसपी वैभव कृष्ण ने नई रणनीति बनाई.

  • 3/12

रेड से पहले पुलिस की एक टीम को पार्टी में शामिल करवाया गया. पुलिस टीम ने पार्टी में चल रही तमाम अय्याशियों का वीडियो बनाया और उसके बाद देर रात एसएसपी ने भारी भरकम पुलिस के साथ छापा मार कर सभी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
  • 4/12

ज्यादातर लड़के दिल्ली में पढ़ने वाले छात्र हैं. वहीं, लड़कियों में 8 कॉलगर्ल 'एंटरटेनमेंट'  के ल‍िए एस्कॉर्ट्स सर्विसेज से आयोजकों ने हायर की थीं.

  • 5/12

वे पार्टी में आए लड़कों को एंटरटेन कर पैसे कमाती थीं ज‍िसमें उनका 10 फीसदी कमीशन था.


  • 6/12

इस फार्म हाउस पर पहले भी करीब 50 पार्टी हो चुकी हैं. पूरी रात चलने वाली इस पार्टी में जमकर नशे का इस्तेमाल होता है.

Advertisement
  • 7/12

पार्टी में आए कपल्स और स‍िगल्स के ल‍िए यहां व‍िशेष व्यवस्थाएं भी रहती हैं.

  • 8/12

ये इलाका शहर से कटा हुआ है और आस-पास काफी जंगल हैं, लिहाजा यहां देर रात पार्टी और रेव पार्टी चलती रहती हैं लेकिन अब पुलिस के हाथ यहां भी पहुंचने लगे हैं.

  • 9/12

सेक्टर-135 के ईको फार्म हाउस में हो रही इस पार्टी पर शनिवार देर रात एसएसपी ने छापा डाला. यहां से 31 लड़क‍ियों समेत 192 लोगों को गिरफ्तार क‍िया गया.

Advertisement
  • 10/12

आरोपियों में मुख्य रूप से फार्म मालिक अमित त्यागी समेत 5 आयोजक शामिल हैं. सभी पार्टी करने के साथ दिल्ली-एनसीआर में युवाओं को फेसबुक, वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया से पार्टी का प्रचार करते थे.

  • 11/12

गौरतलब है क‍ि नोएडा के सेक्टर 135 में की फार्म हाउस हैं जिनमें से कई अवैध हैं. सभी फार्म हाउस डूब क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से कब्जा करके बनाए गए हैं.

  • 12/12

आज तक के हाथ उस रात फार्म हाउस में चल रही पार्टी का वीडियो भी हाथ लगा जिसे पुलिस ने बनाया था. साथ ही वो तस्वीरें भी जिसमें एसएसपी रेड के दौरान फार्म हाउस पर मौजूद हैं. रंगीन लाइटों में एसएसपी खड़े दिखाई दे रहे हैं जबकि पार्टी में मौजूद लोगों को वहीं जमीन पर बैठाया गया है.

रेड के बाद द‍िन में कैसे म‍िले थे इस फार्म हाउस के हालात, पढ़ें इस खबर में- कॉल गर्ल, स्विमिंग पूल और हुक्का: रेव पार्टी में अय्याशी के हर रंग का अलग था रेट


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement