एक महिला ने 1 साल के बेटे और 3 साल की बेटी को घर में बंद करके छोड़ दिया ताकि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह सके. 9 दिन तक बंद रहने के बाद भूख की वजह से बेटी का बुरा हाल हो गया और बेटे की मौत हो गई. यूक्रेन की राजधानी कीव में रहने वाली 23 साल की महिला व्लादिस्लावा त्रोखिमचुक को बेटे के हत्या के लिए दोषी करार दिया गया है. यूक्रेन के एक कोर्ट ने 2016 की इस घटना को लेकर महिला को 8 साल जेल की सजा सुनाई है.
जब बचाव दल फ्लैट में पहुंचा तब तक बेटे की मौत हो चुकी थी. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, मां ने बच्चों के साथ क्रूर सलूक इसलिए किया ताकि वह उन्हें बीमार दिखाकर ऑनलाइन डोनेशन मांग सके. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty)
कोर्ट दस्तावेजों के मुताबिक, मां ने बच्चों को बिना खाना और पानी के बंद करके रखा ताकि उनका बुरा हाल हो जाए और वह पैसे मांग सके. जांचकर्ताओं को घर में दीवार पर ऐसे निशान मिले जिससे पता चला कि बच्चों ने वालपेपर तक को खाने की कोशिश की थी. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty)
मां ने कोर्ट में बताया कि वे नहीं समझ पाई कि ऐसा कैसे हो गया. उन्होंने कहा- 'मैं खुद के लिए कारण नहीं ढूंढ पा रही हूं. मैं हमेशा बच्चों के लिए अच्छा चाहती थी.' (प्रतीकात्मक फोटो- Getty)
दोषी करार दी गई महिला ने कोर्ट में ये भी कहा कि वे बच्चों के पढ़ाई करने और बेहतर जिंदगी जीने का सपना देखती थी. वहीं स्थानीय टीवी चैनल 1+1 की पत्रकार वैलेन्टिना मुड्रिक ने कहा कि फैसला सुनाए जाने के बाद महिला कोर्ट के बाहर हंस रही थी और उसे कोई पछतावा नहीं था. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty)