राइटर और योगा टीचर इरा त्रिवेदी ने 'द गर्ल इन रूम 105' सहित तमाम मशहूर किताबों के लेखक चेतन भगत पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इरा ने एक लेख में बताया था कि किस तरह चेतन भगत ने उन्हें अपने कमरे में बुलाकर किस करने की कोशिश की. अब चेतन भगत ने अपने बचाव में कथित रूप से इरा का भेजा हुआ एक ईमेल सार्वजनिक कर दिया है.
चेतन ने ईमेल सार्वजनिक करने के साथ ही यह भी कहा कि आखिरी वाक्य पर गौर कीजिए. आखिरी वाक्य में पत्र को खत्म करते हुए इरा लिखती हैं- 'Miss u kiss u.' (फोटो- फेसबुक)
चेतन ने इरा के ईमेल शेयर करते हुए लिखा- 'तो कौन किसे चूमना चाहता था? इरा त्रिवेदी का खुद से सब कुछ कहने वाला 2013 का ईमेल जो उन्होंने मुझे भेजा था. खासकर आखिरी वाक्य, आसानी से ये दिखाता है कि उनका 2010 का दावा गलत है. यह उन्हें भी मालूम है. मेरे और मेरे परिवार के साथ मानसिक प्रताड़ना रुकनी चाहिए. कृपया गलत आरोपों से आंदोलन को क्षति न पहुंचाइए. #प्रताड़ित' (फोटो- फेसबुक)
हालांकि, इरा ने अपने लेख में यह स्पष्ट किया था कि एक कार्यक्रम के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने चालाक बनते हुए यह बात कही थी कि उन पर हिट करने वाले अगर उनकी 100 किताबें खरीदते हैं तो वे उन्हें किस करेंगी और सारी किताबें खरीद ले तो शादी! लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ करने के लिए सहमति नहीं दी. चेतन ने हल्के में कही गई इसी बात को आधार मानकर शायद यह समझ लिया कि वे उन्हें किस करने का हक रखते हैं. (फोटो- फेसबुक)
हालांकि, #metoo अभियान में चेतन भगत पर इससे पहले भी आरोप लगे हैं. एक अन्य आरोप में पहले तो चेतन भगत ने माफी मांगी, लेकिन बाद में महिला को पॉर्न राइटर बताने की कोशिश की थी. चेतन ने यह भी लिखा था कि आरोपों की वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है, वे नई किताब द गर्ल इन रूम 105 के बारे में प्रचार नहीं कर पा रहे हैं. (फोटो- फेसबुक)
इससे पहले चेतन पर एक महिला ने woo करने का आरोप लगाया था. woo का मतलब होता है कि शादी के इरादे से किसी महिला का प्यार पाना. चेतन ने कहा था कि सबसे पहले महिला ने खुद को इरोटिका राइटर बताते हुए उनसे संपर्क किया था. चेतन ने महिला के लिखे पहले ईमेल का जिक्र किया था और कुछ सैंपल को भी सार्वजनिक कर दिया था. चेतन ने कहा था कि ऐसे लिखे को वे इरोटिक नहीं, पॉर्न समझते हैं. (फोटो- फेसबुक)