Advertisement

ट्रेंडिंग

पंजाब में है दुनिया का सबसे लंबा पुलिस वाला, खली भी हैं हाइट में छोटे

आदित्य बिड़वई/अनिल कुमार
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • 1/7

अब तक आपने देखा-सुना होगा कि लोग पुलिस को देख कर दूर भागते हैं, लेकिन पंजाब पुलिस के जगदीप सिंह की बात कुछ और ही है. इन्हें देख दूर नहीं भागते बल्कि सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़ते हैं.

  • 2/7

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर जगदीप सिंह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आपको बता दें कि
जगदीप दुनिया के सबसे लंबे पुलिस कर्मचारी हैं, जो अमृतसर से हैं. उनकी लंबाई 7 फीट छह इंच है.

  • 3/7

यह रेसलर ग्रेट खली से भी पांच इंच ज्यादा लंबे हैं. खली की लंबाई 7 फीट 1 इंच है. 35 वर्षीय जगदीप सिंह पिछले 18 वर्षों से पंजाब आर्म्ड पुलिस में बतौर हेडकांस्टेबल कार्यरत हैं.

Advertisement
  • 4/7

पुलिस के अलावा वो फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी मशहूर हैं. फिल्म 'रंग दे बसंती', 'हेराफेरी', 'तीन थे भाई' और 'वेलकम न्यूयॉर्क' में काम कर चुके हैं.

  • 5/7

जगदीप सिंह कहते हैं कि उन्हें लंबाई की वजह से अलग पहचान मिली. लंबी हाइट से मुझे कई फायदे और नुकसान भी हैं. जैसे कि मेरे साइज के रेडीमेड कपड़े व जूते भी मार्केट में नहीं मिलते. मुझे विदेश से कपड़े व जूते मंगवाने पड़ते हैं.

  • 6/7

जगदीप की लम्बाई के साथ-साथ उनके जूते का नंबर भी औरों से अलग है. उन्हें 19 नंबर का जूता लगता है जिसे उन्हें विदेश से मंगवाना पड़ता है. वहीं, उनका वजन 190 किलो है.

Advertisement
  • 7/7

मालूम हो कि सबसे लंबे पुलिस कर्मी के रूप में हरियाणा के सात फुट चार इंच लंबे राजेश मशहूर थे, लेकिन पंजाब पुलिस से जुड़ने के बाद यह रिकॉर्ड जगदीप के नाम आ गया. उनकी लंबाई 7 फीट छह इंच है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement