Advertisement

ट्रेंडिंग

21 साल की बेटी से ही बाप ने कर ली शादी, कोर्ट ने दी जेल की सजा

aajtak.in
  • 01 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • 1/7

एक बाप ने 40 साल की उम्र में अपनी ही बेटी से संबंध बनाए और उससे शादी भी कर ली थी. मतलब उसकी पत्नी उसकी बेटी भी थी. 21 साल की बेटी के साथ संबंध बनाने और शादी करने के जुर्म में बाप को जेल की सजा सुनाई गई है.

  • 2/7

मामला अमेरिका के नेब्रास्का का है. सजा हॉल काउंटी डिस्ट्रिक्ट जज ने ट्रैविस फील्डग्रोव को 2 साल जेल की सजा दी, जबकि बेटी को बाद में सजा दी जाएगी. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/7

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 साल की बेटी ने इसलिए अपने पिता के साथ संबंध बनाया क्योंकि वह चाहती थी कि उसकी सौतेली बहन इर्ष्या करे. इससे पहले काफी साल तक अलग रहने के बाद बेटी अपने पिता फील्डग्रोव को तलाश करने में सफल रही थी. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/7

कोर्ट में ट्रैविस ने स्वीकार किया कि उन्होंने लंबे वक्त तक अलग रहने वाली बेटी से संबंध बनाए. सगे-संबंधी से यौन संबंध बनाने के आरोपों में उन्हें दोषी करार दिया गया.

  • 5/7

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिता को 21 साल की बेटी समांथा कर्शनर से कोई संपर्क नहीं करने को कहा गया है. बीते साल 1 अक्टूबर को दोनों ने शादी कर ली थी. डीएनए टेस्ट से दोनों के संबंध की पुष्टि हुई.

  • 6/7

पिता और बेटी ने माना था कि उनके बीच रोमांटिक और सेक्शुअल रिलेशनशिप डेवलप हो गया था. बेटी ने पुलिस को बताया कि उसने 3 साल पहले अपनी मां को बताया था कि वह अपने पिता के बारे में जानना चाहती है. मां ने ही बाप और बेटी की मुलाकात कराई थी.

Advertisement
  • 7/7

पुलिस को दोनों ने बताया कि पहली मुलाकात के करीब 3 साल बाद तक उनके बीच बाप-बेटी का रिश्ता था. कोर्ट में बचाव पक्ष के वकील ने कहा था कि पिता को ब्रेन इन्जरी हुई थी और वे हाई फंक्शनिंग व्यक्ति नहीं हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement