Advertisement

ट्रेंडिंग

दुनिया का सबसे लंबा शादी का जोड़ा, ढक सकता है माउंट एवरेस्‍ट

aajtak.in
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • 1/5

फ्रांस में दुनिया की सबसे लंबी वेडिंग ड्रेस तैयार की गई. इस ड्रेस का नाम गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में जुड़ गया है.

  • 2/5

ये ड्रेस एक सफेद रंग का गाउन है. जिसकी लंबाई 8095.40 मीटर है. ये इतना लंबा है कि इससे माउंट एवरेस्‍ट को कवर किया जा सकता है.

  • 3/5

इसे डायनेमिक प्रोजेक्‍ट्स ने तैयार किया है. इसे तैयार करने में दो माह का समय लगा और 15 कारीगरों ने काम किया.

Advertisement
  • 4/5

गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स ने ट्वीट कर इस नए रिकॉर्ड की जानकारी दी. उन्‍होंने लिखा, Breaking: World’s longest wedding dress train could almost cover Mount Everest 👰💐.
बता दें कि इससे पहले दुनिया की सबसे लंबी ड्रेस 1,203.9 मीटर की थी.

  • 5/5

इस रिकॉर्ड के बाद अब ड्रेस को कई हिस्सों में काटा जाएगा. फिर इसे बेचकर जो रकम आएगी, उस रकम को चैरिटी में डोनेट किया जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement