Advertisement

ट्रेंडिंग

रेलवे ने तय किए बर्थ, जानें किस कोच में किस सीट पर मिलेंगे TTE

aajtak.in
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • 1/7

अब यात्रियों को ट्रेन में टीटीई को खोजने के लिए एक कोच से दूसरे कोच नहीं भटकना पड़ेगा. रेलवे ने सर्कुलर जारी कर सभी श्रेणियों में टीटीई और सुरक्षा गार्ड्स के बर्थ तय कर दिए हैं. उम्मीद की जा रही है कि रेलवे के इस कदम से वेटिंग और आरएसी टिकिट पर सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. aajtak.in आपको बता रहा है किस ट्रेन में किन बर्थ पर आपको टीटीई मिलेंगे.

  • 2/7

- शताब्दी और राजधानी जैसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में हर स्लीपर कोच के 7 नंबर बर्थ टीटीई की होगी.

  • 3/7

- इंटरसिटी टाइप ट्रेन के हर ऑल्टरनेट कोच यानी कि D1, D3, D5 और D7 कोच में 1 नंबर बर्थ टीटीई की होगी.

Advertisement
  • 4/7

- इसी तरह गरीबरथ( चेयरकार) जैसी ट्रेनों में G1, G,3, G5, G5 कोच में 7 नंबर बर्थ टीटीई की होगी.

  • 5/7

- इसके अलावा इकॉनमी ट्रेन (गरीब रथ जैसी) ट्रेनों में B1 और BE1 कोच में 7 नंबर बर्थ होगी.

  • 6/7

- वहीं, सुपरफ़ास्ट ट्रेनों में A1 कोच में बर्थ नंबर 5 टीटीई के लिए होगी.

Advertisement
  • 7/7

- आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ के लिए भी रेलवे ने S1 की 63 नंबर बर्थ रखी है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement