बिग बॉस सीजन 11 से जुड़ी खबरें आने लगी हैं कि कौन से चेहरे इसमें दिखाई दे सकते हैं. हम आपको बिग बॉस के ऐसे कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस शो में कपल के तौर पर ही आए थे और शो के बाद उन्होंने शादी भी कर ली. दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है.
बिग बॉस सीजन 9 में जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा चर्चा में रहे उनमें किश्वर मर्चेंट का नाम भी आता है. बिग बॉस के 9वें सीजन में उनके बॉयफ्रेंड सुयश राय भी आए थे. दोनों के बीच कितनी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है ये दर्शकों ने देखा ही था.
बिग बॉस से बाहर जाने के बाद 16 दिसंबर 2016 को दोनों ने शादी कर ली. दोनों की उम्र के बीच लगभग 8 साल का अंतर है.
किश्वर उम्र में सुयश से 8 साल बड़ी हैं. जहां किश्वर की उम्र 36 साल है वहीं सुयश अभी 28 साल के हैं.
दोनों का प्यार टीवी सीरियल 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर हुई थी. जिस दिन दोनों की मुलाकात हुई उसी दिन दोनों ने अपने मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर लिए थे और दोनों ने पूरी रात चैटिंग की थी जो सुबह 7 बजे तक चली थी.
दोनों ने लगभग 4 महीने तक दोनों ने बातें की उसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि उनके बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा है. इसके बाद उन्होंने अपनी दोस्ती को आगे बढ़ाने का फैसला किया.
दोनों की उम्र के बीच इस लंबे फासले को लेकर उनसे बहुत तरह के सवाल किए गए, लेकिन बाद में उन्होंने दोनों के इस फैसले को स्वीकार कर लिया.
किश्वर और सुयश बिग बॉस के घर में किस को लेकर भी चर्चा में आए थे.
किश्वर साल 1997 से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं.
बता दें कि किश्वर और सुयश को उनके फैंस 'सुकिश' नाम से भी बुलाते हैं.
दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर किश्वर के 10 लाख तो सुयश के 6.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. (तस्वीरें Instagram से ली गई हैं)