Advertisement

ट्रेंडिंग

काजोल, प्रियंका से आएशा टाकिया तक, इन सर्जरियों का लिया है सहारा

aajtak.in
  • 05 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • 1/10

काजोल आज अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट (5 अगस्त, 1974) कर रही हैं. काजोल ने 1992 में आई फिल्म 'बेखुदी' से डेब्यू किया था.  हालांकि उन्होंने बाजीगर' (1993) से फेम मिली थी. काजोल ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (1995), कुछ-कुछ होता है (1999) और 'कभी ख़ुशी कभी गम' (2001) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

काजोल की गिनती उन एक्ट्रेस में की जाती है जो ढलती उम्र के साथ और खूबसूरत होती जा रही हैं. यदि उनके करियर की शुरुआती फिल्में देखें तो उनके स्किन कलर में बदलाव ने सबको हैरत में डाल दिया था.  ऐसे में कहा जा रहा था कि काजोल ने मेलानिन सर्जरी (गोरेपन) करवाई है. हालांकि काजोल इस बात से इंकार करती हैं लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में इस बात की चर्चा है कि उन्होंने ऐसा ट्रीटमेंट कराया है जिससे त्वचा में मौजूद मेलानिन कम हो जाता है.

  • 2/10

गौरतलब है कि बॉलीवुड बालाओं का कॉस्मेटिक सर्जरी करवाना और बाद में उससे मुकरना नया नहीं है. सलमान खान के साथ फिल्म 'वॉन्टेड' में नजर आईं एक्ट्रेस आयशा टाकिया के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने सिलिकॉन इम्प्लांट के जरिए अपने ब्रेस्ट का साइज बढ़ाया है.

 आयशा ने डेब्यू किया था, तब की फोटो और उसके कुछ समय बाद की फोटोज देखकर उनकी ब्रेस्ट सर्जरी का अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि, कभी भी उन्होंने इस बात को खुलकर स्वीकार नहीं किया. इसके अलावा उन्होंने लिप सर्जरी भी कराई, जिससे उनका चेहरा बिगड़ गया.

  • 3/10

बी टाउन में कहा जाता है कि प्रियंका चोपड़ा सबसे ज्यादा प्लास्टिक सर्जरियां कराने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. मिस वर्ल्ड रह चुकीं प्रियंका ने ना केवल स्किन, बल्कि नाक और होंठों की भी सर्जरी कराई है. उनकी पुरानी तस्वीरों से तुलना की जाए, तो फर्क साफ देखने को मिलता है. लेकिन प्रियंका प्लास्टिक या दूसरी किसी भी तरह की सर्जरी से इंकार करती रही हैं.

Advertisement
  • 4/10

महज 16 साल की उम्र में कंगना ने फिल्म गैंगस्टर (2006) से डेब्यू किया था. कुछ एक फिल्मों के बाद 2011 में आई 'रासकल्स' में वे बिकिनी पहने नजर आई थीं. कंगना के बदल हुए फिजिक को देख यह साफ हुआ कि उन्होंने ब्रेस्ट इम्प्लांट का सहारा लिया है.

  • 5/10

बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस करियर की शुरुआत करने वाली श्रीदेवी ने बॉलीवुड में फिल्म '16वां सावन'(1978) से कदम रखा. साल-दर-साल उनकी बॉडी फिजिक में काफी निखार देखने को मिला है. पुरानी और अभी की फोटोज पर नजर डालें तो कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने भी ब्रेस्ट सर्जरी करवाई है.

  • 6/10

अपनी ब्यूटी को बढ़ाने के लिए बॉलीवुड की डस्की एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने ब्रेस्ट इम्प्लांट का सहारा लिया है. नोज जॉब और Botox के साथ-साथ फिगर को परफेक्ट करने के लिए बिपाशा ने ब्रेस्ट इंप्लांट भी करवाया है. गौरतलब है कि बिपाशा ने कई बार बताया कि कैसे उन्हें अपने रंगरूप के कारण बॉलीवुड में संघर्ष करना पड़ा. लेकिन उन्होंने भी स्किन ब्लीचिंग करा ही ली थी.

Advertisement
  • 7/10

काजोल की तरह ही फिल्म बाजीगर से लाइमलाइट में आई शिल्पा शेट्टी 90s के दशक में सांवली थी.स्किन ब्लीचिंग के साथ साथ उन्होंने नाक का भी ऑपरेशन कराया. इसके अलावा शिलपा ब्रेस्ट इंप्लांट भी करा चुकी है. हालांकि उनसे जब इस कायाकल्प के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे मां बनने के बाद का बदलाव बताया.

  • 8/10

'मर्डर' (2004) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली मल्लिका शेरावत की पहले और बाद की फोटोज से क्लियर है कि उन्होंने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया है. हालांकि, इस बात को उन्होंने कबूल नहीं किया है. कई मौके पर वे अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखी हैं.


  • 9/10

राखी सावंत ने 2007 में दिए एक इंटरव्यू में कबूल किया था कि उन्होंने ब्रेस्ट इंप्लांट करवाया है. इसके सवाल पर राखी ने बताया, "कई एक्ट्रेसेस ऐसा करती हैं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. किया तो कौन-सी चोरी की या गुनाह किया." इसी इंटरव्यू में राखी ने बताया था कि दुबई के डॉक्टर गुप्ता से उन्होंने यह ट्रीटमेंट लिया है. इसी क्लिनिक पर कई बॉलीवुड एक्ट्रेस जाती हैं.

Advertisement
  • 10/10

60 साल की उम्र पार कर चुकी वेटरन एक्ट्रेस रेखा की अदाओं के आज भी लोग दीवाने हैं. लेकिन इस खूबसूरती के पीछे डॉक्टरी मदद भी शामिल है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement