जिग्नेश मेवाणी गुजरात के वडगाम सीट से निर्दलीय जीते थे. तभी से लोग उनके बारे में जानने को उत्सुक हैं. जानिए जिग्नेश क्यों खास हैं...
जिग्नेश दलित नेता हैं. वकील हैं. दलित आंदोलन का चेहरा बनकर उभरे हैं.
जिग्नेश खबरों में तब आए थे जब उन्होंने उना वाली घटना के बाद कहा था कि अब दलित समाज के लोग मरे हुए पशुओं का चमड़ा निकालना और मैला ढोना जैसा काम नहीं करेंगे.
अभी उनकी उम्र 36 साल है. 1980 में गुजरात के मेहसाना में उनका जन्म हुआ था.
जिग्नेश यूथ का चेहरा बन गए हैं. वे अंग्रेजी, गुजराती और हिंदी काफी अच्छे से बोलते हैं. इससे यूथ के बीच वे पॉपुलर हैं.
उन्होंने मास कम्यूनिकेशन की भी पढ़ाई की है.
Jignesh.Mevani/facebook
जिग्नेश अहमदाबाद के दलित बहुल इलाके में रहते हैं. जिग्नेश के पिता नगर निगम में कर्मचारी थी. वे अब रिटायर हो गए हैं.