हेजल कीच- हेजल पेशे से अभिनेत्री हैं. हेजल बहुत खूबसूरत दिखती
हैं साथ ही वो काफी ग्लैमरस भी हैं. युवराज ने 2016 में हेजल से शादी की थी.
गीता बसरा- हरभजन सिंह की शादी गीता बसरा से हुई है. गीता अभिनेत्री रह चुकी हैं और
काफी ग्लैमरस हैं. दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी. उनकी एक प्यारी सी
बेटी भी हैं.
रीवाबा सोलंकी- रविंद्र जडेजा ने 2016 में रीवाबा सोलंकी के साथ शादी की थी. राजकोट से ताल्लुक रखने वाली रीवाबा पेशे से इंजीनियर हैं.
रितिका सजदेह- रोहित शर्मा ने साल 2015 में रितिका सजदेह से शादी की. रितिका भी काफी
ग्लैमरस हैं और उनके पति रोहित अक्सर उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते
हैं. रितिका स्पोर्ट्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में मैनेजर रह चुकी हैं.
प्रियंका- सुरेश रैना ने प्रियंका से शादी की है. प्रियंका एक बैंकर हैं. दोनों की
शादी साल 2015 में हुई थी. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम ग्रेशिया रैना
है.