Advertisement

ट्रेंडिंग

खूबसूरती में अच्छे-अच्छों को मात देती हैं IPL क्रिकेटर्स की ये पत्नियां

aajtak.in
  • 12 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • 1/6

आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन का फाइनल रविवार को खेला गया. महामुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई. इस मौके पर कई स्टार क्रिकेटर्स और उनकी पत्नियों पर भी लोगों की निगाहें रहीं. आइए मिलते हैं IPL के कुछ स्टार क्रिकेटर्स की पत्नियों से. इन पत्नियों की खूबसूरती की तुलना कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी की जाती है.

साक्षी धोनी- महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी कई बार चर्चा में आती रही हैं. साक्षी काफी ग्लैमरस मानी जाती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती है. धोनी से साक्षी की शादी साल 2010 में हुई थी. दोनों की एक बेटी जीवा भी है.

  • 2/6

हेजल कीच- हेजल पेशे से अभिनेत्री हैं. हेजल बहुत खूबसूरत दिखती हैं साथ ही वो काफी ग्लैमरस भी हैं. युवराज ने 2016 में हेजल से शादी की थी.

  • 3/6

गीता बसरा- हरभजन सिंह की शादी गीता बसरा से हुई है. गीता अभिनेत्री रह चुकी हैं और काफी ग्लैमरस हैं. दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी. उनकी एक प्यारी सी बेटी भी हैं.

Advertisement
  • 4/6

रीवाबा सोलंकी- रविंद्र जडेजा ने 2016 में रीवाबा सोलंकी के साथ शादी की थी. राजकोट से ताल्लुक रखने वाली रीवाबा पेशे से इंजीनियर हैं.

  • 5/6

रितिका सजदेह- रोहित शर्मा ने साल 2015 में रितिका सजदेह से शादी की. रितिका भी काफी ग्लैमरस हैं और उनके पति रोहित अक्सर उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. रितिका स्पोर्ट्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में मैनेजर रह चुकी हैं.

  • 6/6

प्रियंका- सुरेश रैना ने प्रियंका से शादी की है. प्रियंका एक बैंकर हैं. दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम ग्रेशिया रैना है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement