Advertisement

ट्रेंडिंग

यूं हवा में उड़ने लगा शख्स, 35 KM का किया सफर, लोग रह गए दंग

aajtak.in
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST
  • 1/5

एक 40 साल के व्यक्ति ने छोटे से यंत्र की मदद से करीब 35 KM तक हवा में सफलतापूर्वक यात्रा पूरी कर ली. फ्रांसीसी इन्वेंटर फ्रैंकी जपाटा के इस साहसी प्रयास को देखकर लोग दंग रह गए. उन्होंने लगभग चाय के ट्रे के बराबर आकार के जेट पॉवर्ड बोर्ड के जरिए ऐसा कारनामा किया.

  • 2/5

फ्रैंकी जपाटा जेट पॉवर्ड बोर्ड के जरिए इंग्लिश चैनल पार करने वाले पहले शख्स भी बन गए हैं. हालांकि, पिछले हफ्ते भी उन्होंने कोशिश की थी, लेकिन तब वे नाकाम हो गए थे.

  • 3/5

फ्रांसीसी इन्वेंटर ने करीब 23 मिनट तक यात्रा की. फ्रांस के सैन्गेटे से उड़कर वे डोवर के व्हाइट क्लिफ्स पर पहुंच गए. उनके जेट में इंधन के रूप में किरोसीन का इस्तेमाल किया गया था. 

Advertisement
  • 4/5

फ्रैंकी को किसी फिल्मी कैरेक्टर की तरह हवा में उड़ान भरते देखकर लोग दंग रह गए. फ्लाइट के बाद उन्होंने कहा कि इस बार कोई दिक्कत नहीं आई.

  • 5/5

इन्वेंटर ने बाद में कहा- मैं थक गया हूं. मैं खुश हूं, लेकिन कोई छुट्टी पर नहीं हूं. मैं अपनी टीम और पत्नी को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने बताया कि तीन साल पहले ही उन्होंने इस डिवाइस को तैयार कर लिया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement